Home Blog

Bihar: रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगों की मौत; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
Bihar: रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगों की मौत; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



चेनारी थाना, रोहतास
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बिहार के रोहतास जिले में शनिवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चेनारी थानाक्षेत्र के नरयना गांव की बताई जा रही है। जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेनारी थानाक्षेत्र के पेवन्दी गांव निवासी शिवमंगल मिश्रा के बेटे सुरेंद्र मिश्रा के रूप में की गई है। सुरेंद्र मिश्रा चेनारी स्थित राम दुलारी गंगा हाई स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। वह माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी थे।

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र मिश्रा कुछ काम से बाहर गए हुए थे। कुछ देर बाद एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि सुरेंद्र मिश्रा की हत्या की गई है, क्योंकि जिस हालत में उनकी बाइक थी और उनके सिर पर गहरी चोट थी। उससे दुर्घटना साबित नहीं हो पाती है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दूसरी घटना दिनारा प्रखंड की बताई जाती है जहां दिनारा–बक्सर मार्ग पर धनसोई रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के कैथा खुर्द निवासी अवधेश चौधरी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अवधेश चौधरी किराने के सामान का व्यवसायी था। वह किराने का सामान लेकर लौट रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

S

Bihar: स्विट्जरलैंड का गोल्ड लेकर बिहार के रास्ते बांग्लदेश जा रहे थे तस्कर; इतना सोना देख हैरान रह गई DRI

0
Bihar: स्विट्जरलैंड का गोल्ड लेकर बिहार के रास्ते बांग्लदेश जा रहे थे तस्कर; इतना सोना देख हैरान रह गई DRI



DRI की टीम सोना को जब्त कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दरभंगा जिला के राजे टॉल प्लाजा पर मुजफ्फरपुर की बिहार राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो KG सोना के साथ समेत दो इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलर को दबोचा है। सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। दोनों तस्कर दरभंगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसकी बाजार में करीब 1.25 करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है। DRI की टीम इनके साथियों की तलाश को लेकर छानबीन जुट गई है। 

सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था

तस्करी का सोना कार में बने तहखाने में छिपा कर लाया जा रहा था। सोना बरामद करने के साथ DRI ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को लग गई। पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कार में बने तहखाने से सोने का बिस्किट मिले

बताया जा रहा है कि सोनो स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोना की तस्करी की जा रही है। इसके बाद मुजफ्फरपुर, दरभंगा- पूर्णिया NH पर DRI के अधिकारियों वाहन जांच करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में राजे टोल प्लाजा पर एक कार संदिगध अवस्था में दिखी उसको रोककर जब पूछताछ शुरू हुई। तब DRI की टीम ने कार की तलाशी करना शुरू किया तो कार में बने तहखाने से सोने का बिस्किट मिले। इसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख है। इसके साथ पुलिस ने कार में बैठे तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि असम के भारत बांग्लादेश की सीमा के समीप दरभंगा के तस्करो को सोना दिया गया। फिर वहीं से दोनों तस्कर कार से रवाना हुए थे।

S

Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 3: क्या पहले वीकेंड में बजट के जितनी कमाई करेगी ‘जरा हटके जरा बचके’? 3rd डे कमाए इतने!!

0
Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 3: क्या पहले वीकेंड में बजट के जितनी कमाई करेगी ‘जरा हटके जरा बचके’? 3rd डे कमाए इतने!!


Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: फिल्म ने कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली:

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही धमाकेदार शुरुआत करती हुई दिख रही है. जहां पहले दिन फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई का आंकड़ा बड़ा है. वहीं तीसरे दिन की कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरा हटके जरा बचके पहले हफ्ते में ही बजट की कमाई कर लेगी. हालांकि यह तो आने वाले दिनों में पता लगा है. 

यह भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म के ट्रेलर को भले ही प्यार ना मिला हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जमकर प्यार बरसा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म तीसरे दिन 9.10 करोड़ की रकम कमा सकती है. जिसके बाद फिल्म की कमाई 21.09 हो जाएगी. वहीं दो दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 5.49 करोड़ की कमाई की है. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई कर ली है. 

फिल्म की बात करें तो 40 करोड़ में बनी विक्की कौशल और सारा अली खान की  जरा हटके जरा बचके का कलेक्शन देखकर लगता है कि पहले हफ्ते में ही फिल्म बजट की रकम वसूल लेगी. फिल्म की कास्ट की बात करें तो पति पत्नी के रोल में विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. वहीं बीते दिनों फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन देखने को मिला है. 

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा – “मुमकिन नहीं”

S

Bihar News: दरभंगा मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा मिलने से मिथिलांचल का होगा विकास! जानिए…

0
Bihar News: दरभंगा मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा मिलने से मिथिलांचल का होगा विकास! जानिए…



दरभंगा मखाना अनुसंधान केंद्र को मिला राष्ट्रीय दर्जा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में दरभंगा मखाना अनुसंधान केंद्र का कार्यक्षेत्र सिर्फ पूर्वी भारत में न सिमटकर पूरे राष्ट्रीय स्तर तक हो गया है। राष्ट्रीय दर्जा हासिल होने से मिथिला की सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक मछली और मखाना को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से पहचान मिल गई है। अब मखाना के साथ-साथ मछली और अन्य जलीय फसलों की नई प्रजाति विकसित करने और इसकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए नए शोध कार्य होने के रास्ते खुल गए हैं। इससे मिथिला के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलना अब आसान हो जाएगा। जिला वासियों ने दरभंगा मखाना अनुसंधान केंद्र को दोबारा राष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रति भी आभार जताया है।

‘बुनियादी रणनीति तय होने और कारगर अनुसंधान के रास्ते खुले’

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि दरभंगा के मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा मिलने से अब यहां कृषि वैज्ञानिकों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही, यहां मौजूद आधारभूत संरचनाओं का विकास होना निश्चित है। इससे जलीय फसल की उत्पादन क्षमता विकसित होने के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी के मानकीकरण के लिए बुनियादी रणनीति तय होने और कारगर अनुसंधान के रास्ते खुल गए हैं।

‘राष्ट्रीय दर्जा मिलने से फिर से विकास में गति आएगी’

मखाना अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार झा ने बताया कि मखाना अनुसंधान केंद्र से राष्ट्रीय दर्जा छिन जाने के बाद, अनुसंधान की गतिविधि धीमी हो गई थी। बावजूद इसके इस केंद्र के वैज्ञानिकों ने मखाना की न सिर्फ पहली प्रजाति स्वर्ण वैदेही को विकसित किया। बल्कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के तहत दरभंगा का चयन मखाना के विकास के लिए किया गया। अब दोबारा इसे राष्ट्रीय दर्जा मिलने से फिर से विकास में गति आएगी।

‘विकास के नए अवसर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे’

वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को मिथिला क्षेत्र के विकास की बहुत फिक्र थी। इसलिए, उन्होंने दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना की थी। लेकिन, लंबे समय तक इसे गंदी राजनीति का शिकार बनाकर राष्ट्रीय दर्जा से वंचित कर दिया गया। अब फिर से राष्ट्रीय दर्जा मिलने से मिथिला में विकास के नए अवसर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

S

बॉलीवुड की दूसरी ‘रूप की रानी’ है ये लड़की, सिर से लेकर पैर तक हूबहू लगती है श्रीदेवी, हमशक्ल को देख लोग बोले- दूसरा जन्म तो नहीं

0
बॉलीवुड की दूसरी ‘रूप की रानी’ है ये लड़की, सिर से लेकर पैर तक हूबहू लगती है श्रीदेवी, हमशक्ल को देख लोग बोले- दूसरा जन्म तो नहीं


श्रीदेवी की हमशक्ल इस लड़की का वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली :

‘रूप की रानी’ श्रीदेवी (Sridevi) के चाहने वालों के दिलों में आज भी वह जिंदा हैं और शायद हमेशा ही रहेगीं. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल श्रीदेवी (Sridevi Doppelganger Video)की अदाएं और उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स की भी खूब चर्चा रहती हैं. हाल में श्रीदेवी की एक हमशक्ल का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रही महिला के एक्सप्रेशन्स और चेहरा काफी कुछ श्रीदेवी से मिलता-जुलता नजर आ रहा है, श्रीदेवी के फैंस भी इस वीडियो को देख हैरान हैं.

यह भी पढ़ें

श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली का वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहीं श्रीदेवी की हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी है. उनकी आंखें और चेहरा काफी हद तक श्रीदेवी की तरह नजर आते हैं. वीडियो में कई जगह वह हूबहू श्रीदेवी जैसी लग रही हैं. इसके अलावा उनके एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, जो श्रीदेवी से मेल खाते हैं. वीडियो में श्रीदेवी की ये हमशक्ल उनके सुपरहिट गाने हवा हवाई के एक अंश पर एक्ट कर रही हैं. दीपाली, श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ढेरों ऐसे वीडियोज मिलेंगे.

श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली चौधरी के इस वीडियो पर 5 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरा पहला प्यार श्रीदेवी जी लौट आईं. वहीं दूसरे ने लिखा, आप सेम दिखती हैं. वहीं एक तीसरे ने लिखा, एक दम श्रीदेवी दिख रही हैं आप. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको बोनी साहेब भी देखकर दंग रह जाएं.  

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



S

वही आंखें…वही आवाज, रानी मुखर्जी की डिट्टो कॉपी है ये लड़की, आदित्य चोपड़ा भी हो जाएंगे कंफ्यूज, लोग बोले- कहीं कास्ट ना कर लें

0
वही आंखें…वही आवाज, रानी मुखर्जी की डिट्टो कॉपी है ये लड़की, आदित्य चोपड़ा भी हो जाएंगे कंफ्यूज, लोग बोले- कहीं कास्ट ना कर लें


रानी मुखर्जी की हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली :

बॉलीवुड के स्टार्स तो पॉपुलर होते ही हैं, उनके हमशक्ल भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट और संजय दत्त जैसे सितारों के हमशक्ल चर्चा में आ चुके हैं और ये सभी सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं. अब रानी मुखर्जी की हमशक्ल होने का दावा कर रही एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की एकदम रानी मुखर्जी की तरह बंगाली स्टाइल में रेडी हुई नजर आती है. हालांकि कुछ लोग इस लड़की को रानी मुखर्जी की हमशक्ल भी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी की हमशक्ल एकदम रानी के ही अंदाज में बंगाली लुक में तैयार होती है. सफेद साड़ी माथे पर लाल बिंदी, हाथों में आलता और भारी भरकम गहने पहने रानी की ये हमशक्ल अपनी आंखों से कमाल के इशारे भी करती है. वीडियो में लड़की खुद ही कहती है कि वह रानी मुखर्जी की छोटी बहन लगती है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 47 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धीमी आंच पर पकी हुई रानी मुखर्जी. वहीं दूसरे ने लिखा, कहां से आता है इतना कॉन्फिडेंस. वहीं एक अन्य ने लिखा है, सच में रानी मुखर्जी लग रही हो. एक और लिखते हैं, रानी मुखर्जी की डुप्लीकेट ये रही. 

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



S

Bihar : स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पर पथराव, तस्करों को छुड़ाने के लिए यहां के लोगों ने बोला हमला

0
Bihar : स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पर पथराव, तस्करों को छुड़ाने के लिए यहां के लोगों ने बोला हमला



सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शराब तस्करों को छुड़ाने को लेकर पटना जंक्शन के यारपुर के नजदीक शनिवार को उपद्रवियों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पर पथराव किया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ के अधिकारी और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को संभालने में जुट गए हैं। पटना आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि कुछ उपद्रवी ट्रेन में शराब लेकर चढ़े थे। इसी को लेकर यारपुर के कुछ लोगों द्वारा ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 13 बैग शराब पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

टॉयलेट में छिपाकर दो तस्कर शराब ले जा रहे थे

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन संख्या 22196 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस पर पटना के यारपुर के नजदीक कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इस पथराव मे ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। कई यात्रियों को चोट आयी। पटना आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस में टॉयलेट में दो तस्कर शराब ले जा रहे थे। उन्होंने बताया शराब तस्करों ने टॉयलेट को अंदर से लॉक कर लिया था। यात्री टॉयलेट का दरवाजा न खुलने से परेशान थे।

ट्रेन से 13 बैग शराब भी जब्त किए

यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ के जवानों को दी। बताया जा रहा है कि जब आरपीएफ के जवान दरवाजा खुलवाने में असफल रहे। इस बीच यारपुर पहुंचते ही उपद्रवियों ने शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। ट्रेन पर पथराव होते ही यात्रियों के बीच हो हल्ला हंगामा शुरू हो गया। इस घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ के अधिकारी को दी गई । बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही आरपीएफ के फोर्स दल बल के साथ यारपुर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रेन से 13 बैग शराब भी जब्त किए हैं।

S

नई शिक्षक नियमावली: रोहतास में शिक्षक संघ का धरना खत्म; कहा-सरकार मांगें मान ले वरना महागठबंधन का विरोध करेंगे

0
नई शिक्षक नियमावली: रोहतास में शिक्षक संघ का धरना खत्म; कहा-सरकार मांगें मान ले वरना महागठबंधन का विरोध करेंगे



नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ प्रदर्शन करते शिक्षक-शिक्षिकाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से समाहरणालय पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया। इस दौरान शिक्षक संघ ने बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में जिला पदाधिकारी के सामने अपनी मांगें रखी। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने 22 मई से तीन जून तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को शिक्षक संघ ने आज समाप्त कर दिया।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, रोहतास के प्रधान सचिव जगरनाथ सिंह ने कहा कि पहले से बहाल सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी की दर्जा देते हुए सरकार द्वारा जो परीक्षा शिक्षकों पर थोपी गई है, उसे समाप्त करे। अन्यथा शिक्षक संघ आगे भी आंदोलन जारी रखेगा। बिहार सरकार अगर शिक्षक संघ की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का खुलकर विरोध करेगी।

S

Bihar : NH पर भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चे समेत 5 की मौत; बारात जा रहे थे सभी, खड़े ट्रक से टकराई कार

0
Bihar : NH पर भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चे समेत 5 की मौत; बारात जा रहे थे सभी, खड़े ट्रक से टकराई कार



सड़क हादसा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे। घटना पूर्णिया के मरंगा थाना इलाके की है। शनिवार रात खगड़िया में शादी थी। अररिया से बाराती अर्टिगा कार में बैठकर खगड़िया जा रहे थे। इसी दौरान पूर्णिया में हाईवे पर खडे़ ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद पांचों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में गुलजबी (8), सोफिया (12), अब्दुल जलील (50), मो. सम्मद (60) और इश्तियाक (37) के रूप में हुई है। 

हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर है

परिजनों का कहना है कि जोकीहाट निवासी मो. हासिम के बेटे असलम की शादी शनिवार को खगड़िया बंधेरा गांव में होने वाली थी। बाराती खगड़िया जा रहे थे। इसी दौरान पूर्णिया में भीषण हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ट्रक खड़ा कर रखने के कारण ही हादसा हुआ। बाराती गाड़ी के ड्राइवर जब तक संभल पाता, अचानक ट्रक्कर हो गई। 

S

Bihar : पटना में अपराधियों ने जमीन कारोबारी से पांच लाख रुपये छीने, जांच में जुटी पुलिस

0
Bihar : पटना में अपराधियों ने जमीन कारोबारी से पांच लाख रुपये छीने, जांच में जुटी पुलिस



जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी से हथियार के बल पर पांच लाख रुपये छीन लिए। घटना दानापुर स्थित रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड की है।

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। पीड़ित का कहना है कि वह  शनिवार को एक बैग में ₹500000 लेकर जमीन के लिए पैसा अदा करने जा रहे थे। इसी क्रम में गोला रोड में दो अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित से जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बावजूद भी अपराधी मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी रूपसपुर थाने को दी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

 घटना के संबंध में रूपसपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि जमीन कारोबारी अपने जमीन के लिए 5 लाख रुपये किसी को देने जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल दिखाते हुए 5 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित वकील कुमार ने रूपसपुर थाने में लिखित आवेदन दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है जमीन कारोबारी वकील कुमारसूचना मिलते ही रूपसपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

स्थानीय लोगों में है आक्रोश 

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गोला रोड में आए दिन छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस भाग निकलने में सफल हो जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है।

S

Bihar News : खुला घूम रहे चीते ने 6 घंटे में दो लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल; वन विभाग पर आगबबूला हैं लोग

0
Bihar News : खुला घूम रहे चीते ने 6 घंटे में दो लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल; वन विभाग पर आगबबूला हैं लोग



चीता के हमले में घायल हुआ युवक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी में आदमखोर चीता उत्पाद मचा रहा है। शनिवार सुबह में चीता के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के हरि छपरा पंचायत के भौप्रसाद गांव की है। जहां चीता को देखा गया और उसी गांव में खेत में काम कर रहे दो मजदूरों पर चीते ने हमला कर दिया। जिसके कारण दोनों मजदूर पूरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी हालात में इलाज के लिए दोनों को डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया।

समय पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूर डुमरा थाना क्षेत्र के भौप्रसाद निवासी नंदकिशोर को ग्रामीणों के सहयोग से डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे जख्मी को भी गांव के अस्पताल से पीएचसी में लाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह 8:00 बजे ही चीता को देखा गया था। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी। बावजूद इसके घंटो बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर वनकर्मी नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

जनवरी में बाघ ने किया था हमला

वहीं, इस मामले को लेकर पूछे जाने पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया जा रहा है। चीते को देखे जाने के बाद जिला मुख्यालय में दहशत का माहौल है। पूर्व में भी बाघ द्वारा काफी उत्पाद मचाया गया था, जिसका अभी लोगों के अंदर से दहशत गया नहीं की, चिता भी पहुंच गया। बता दें कि जनवरी महीने में बाघ ने आधा दर्जन से अधिक और और 4 से अधिक लोगों पर हमला किया था और दर्जनों जानवरों को अपना शिकार बनाया था। लेकिन, महीनों वन विभाग की टीम द्वारा कोशिश के बावजूद बाघ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गई है। वहीं लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

S

Train Accident : काश बिहारी युवक कन्नड़ सीख जाता तो बालासोर हादसे में सीट के नीचे दबकर नहीं जाती जान

0
Train Accident : काश बिहारी युवक कन्नड़ सीख जाता तो बालासोर हादसे में सीट के नीचे दबकर नहीं जाती जान



मृतक विकास कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे मुजफ्फरपुर के एक युवक की भी दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ कुछ दिन पहले ही बैंगलोर गया था। लेकिन, जब भाषा समझ में नहीं आई तो वह लौटने का मन बना लिया। उसके साथ दो दोस्त भी वापस आने लगे। लेकिन, किसे पता था की वह घर नही आयेगा।

सभी दोस्त 12864 हावड़ा – बेंगलुरु एक्सप्रेस में चढ़े थे। इसी दौरान बालासोड़ में भीषण हादसा हो गया जिसमें मुजफ्फरपुर के एक लडके की मौत हो गई जबकि दूसरा चोटिल हो गया। मृतक औराई प्रखंड के मिश्रौलिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार था। जबकि, उनका दोस्त रवि कुमार और पटना के ऋतिक हादसे में आंशिक रूप से घायल हो गए।

विकास  सीट के नीचे दबा था: सामने तोड़ा दम

विकास  के दोस्त रवि ने बताया कि पटना का एक दोस्त ऋतिक बैंगलोर में रहता था। दोनो दोस्त कारपेंटर का काम करते है। काम के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही निकले थे। ऋतिक के पास पहुंचे थे। लेकिन, भाषा समझ में नहीं आ रही थी। जिसके कारण विकाश ने लौटने का फैसला लिया। पीछे से ऋतिक भी स्टेशन आया। बोला की हम भी साथ चलेंगे। सभी बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस में बैठे थे। सब कुछ अच्छे से था। हावड़ा से ट्रेन बदलनी थी। लेकिन, इसी बीच अचानक से चिंगारी निकलने लगी। जबतक कुछ समझते ट्रेन पलट गई। कुछ दिख नही रहा था। सिर्फ शोर था। कई लोगो के दबे थे। दोनो दोस्त रवि को ढूंढ रहे थे। करीब 15 मिनट बाद विकाश सीट के नीचे दबा मिला। उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

15 हजार में किया एंबुलेंस, लौट रहे है दोस्त के शव लेकर

रवि ने बताया कि विकास की मौत के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा था। अस्पताल में चीख पुकार मची थी। लोग खून से लथपथ थे। अस्पताल भरे जा रहे थे। हर कोई एक दूसरे की मदद में लगा था। घर पर बताने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। किसी तरह हिम्मत कर विकास की मौत की खबर दी गई। 15 हजार में एक  एंबुलेंस किया गया है जिससे विकास का शव लेकर आ रहे है। मृतक विकास के पिता राम बाबू गांव में ही छोटे मोटे काम करते है।

 

S

Accident Train : बालासोर हादसे में बिहार के 40 यात्रियों को बस से लाया जा रहा, पहले बैच में चार जिलों के लोग

0
Accident Train : बालासोर हादसे में बिहार के 40 यात्रियों को बस से लाया जा रहा, पहले बैच में चार जिलों के लोग



ओडिसा ट्रेन हादसा
– फोटो : Social Media

विस्तार

ओडिया के बालासोर में रेल हादसे के शिकार हुए यात्रियों को मदद पहुंचाने के लिए बिहार से एक टीम भेजी जा रही है। यह टीम CM नीतीश कुमार के निर्देश पर भेजी जा रही है।बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुयी भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने हेतु बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी।

40 यात्रियों को बस से बिहार वापस लाया जा रहा

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस हादसे से संबंधित आवश्यक सूचना एकत्रित करने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0612-2294204 / 205 तथा 7070290170 जारी किया गया है। इस भीषण रेल दुर्घटना में सुरक्षित बचे बिहार के राज्य के यात्रियों को वापस लाने की कार्रवाई बिहार सरकार द्वारा शुरू कर दी गयी है। इस क्रम में प्रथम बैच में राज्य के 40 यात्रियों को बस द्वारा बिहार वापस लाया जा रहा है, जिसमें अररिया के 24, किशनगंज और सीतामढ़ी के 2-2, दरभंगा के 9 और समस्तीपुर के 3 यात्री शामिल हैं।

बिहार सरकार ने किया ने किया चार सदस्यीय टीम का गठन

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरीय अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम गठित की गयी है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं श्रम संसाधन विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल SP डॉ. कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं SDRF के डिप्टी कमांडेंट शहरयार शामिल हैं। सचिव आपदा प्रबंधन विभाग संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इसके देखा जा रहा है।

S

बुजुर्ग ने अपने गाने से इंटरनेट पर मचाई सनसनी, इस फीलिंग के साथ गाया गाना लोग बोले- जवानी में लगाई होगी आग

0
बुजुर्ग ने अपने गाने से इंटरनेट पर मचाई सनसनी, इस फीलिंग के साथ गाया गाना लोग बोले- जवानी में लगाई होगी आग


बुजुर्ग का सिंगिंग वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली :

हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. हालांकि बहुत से लोगों को सही मंच नहीं मिल पाता. लेकिन सोशल मीडिया ऐसे लोगों के लिए वरदान बनकर आया है और ऐसे ढेरों लोग इस प्लेटफार्म के जरिए सामने आ रहे हैं, जिनके अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. एक ऐसे ही बुजुर्ग शख्स का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ. ये बुजुर्ग मशहूर सिंगर उदित नारायण का गाना गाता दिख रहा है. इंटरनेट पर इस बुजुग का वीडियो आग की तरह फैल रहा है और लोग इस पर भर-भर कर प्यार बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अम्बुज पटेल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग फिल्म ‘दिल है बेताब’ का ‘क्या तुम्हे पता है ए गुलशन’ गाना गाता नजर आ रहा है. बुजुर्ग जिस खूबसूरती और फील के साथ इस गाने को गाते हैं, उसे देख आप भी फैन बन जाएंगे. एक ट्रेंड सिंगर की तरह सुर और तान छेड़ते इस शख्स की आवाज बेहद खूबसूरत सुनाई देती है. इनके साथ एक महिला भी इस गाने को गाती दिखती है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साढ़े चार लाख के करीब लाइक्स मिल गए हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए ढेरों लोग इस बुजुर्ग की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जितना भी सुनो, कम लगता है. वहीं दूसरे ने लिखा, बाबा ने कमाल कर दिया. वहीं तीसरे ने लिखा, आपकी तो मोहम्मद रफी जैसी आवाज है. वहीं एक अन्य ने लिखा, दादाजी ने जवानी में लगाईं होगी आग.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा – “मुमकिन नहीं”



S

अरिजीत सिंह की तरह टैलेंटेड हैं अमृता सिंह, बहन का गाना सुन इमोशनल हो गए थे सिंगर, कहा- लगता है खुद मां गा रही है

0
अरिजीत सिंह की तरह टैलेंटेड हैं अमृता सिंह, बहन का गाना सुन इमोशनल हो गए थे सिंगर, कहा- लगता है खुद मां गा रही है


अरिजीत सिंह की बहन अमृता सिंह का गाना ‘सैयां से’ रिलीज

नई दिल्ली :

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के जाने-माने गायक हैं. आपको अगर पता नहीं तो बता दें कि अरिजीत सिंह की एक बहन भी हैं, जो अपने भाई की तरह ही टैलेंटेड सिंगर हैं. जी हां, अरिजीत सिंह की बहन का नाम है अमृता सिंह, जो सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलैट’ में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. यह अमृता सिंह का पहला गाना था, जिसे रफ्तार ने लिखा था. ऐसे में एक बार फिर अमृता सिंह अपने नए गाने ‘सैयां से’ लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं. यह एक रोमांटिक गाना है, जो अमृता के अब तक गाए गानों से बिलकुल अलग है. 

यह भी पढ़ें

बता दें, अमृता की आवाज के फैन खुद अरिजीत सिंह भी हैं. अरिजीत ने जब अमृता की आवाज में ‘तोमाके देखिनी’ गाना सुना था तो उन्होंने अपनी बहन की तारीफ में एक ट्वीट भी किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “मैंने तय कर रखा था कि मैं अपनी बहन की तारीफ में कभी भी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि यह ठीक नहीं लगता है. मगर इस गाने में उनकी आवाज अलौकिकता का एहसास कराती है. मैं अब उसकी गायिकी का बहुत बड़ा फैन हूं. उसे सुनकर मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे खुद मां गा रही हों”.

g1tv7d38

गौरतलब है कि अमृता सिंह अपने भाई अरिजीत सिंह के साथ कई बार स्टेज परफॉरमेंस भी दे चुकी हैं. अमृता सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, “सैयां से मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने की कम्पोज़िशन, बोल, धुन…सभी ने मेरे दिल को छू लिया है. सैयां से एक बेहद खूबसूरत गाना है. यह पहला ऐसा म्यूजिक वीडियो है, जिसके अगले हिस्सों को भी पहले से ही अनाउंस कर दिया गया है. मैं इस म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसके लिए मैं रेड रिब्बन और विक्की आडवाणी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि दर्शक इस गाने को बेहद पसंद करेंगे और इसपर भरपूर प्यार लुटाएंगे. आप भी इस म्यूजिक वीडियो को सभी के साथ साझा करें और इसे अपना प्यार दें”.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा – “मुमकिन नहीं”

S