राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी
नई दिल्ली:
उद्योगपति मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) क्लासिकल डांसर हैं. वह भरतनाट्यम काफी अच्छे से करना जानती हैं. राधिका मर्चेंट का रविवार को अरंगेत्रम सेरेमनी (Arangetram ceremony) हुआ. एक क्लासिकल डांसर होने के नाते राधिका मर्चेंट पहली बार स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, जिसे अरंगेत्रम सेरेमनी कहा जाता है. ऐसे में अंबानी परिवार उनकी अरंगेत्रम सेरेमनी काफी शानदार तरीके से की. जिसमे बॉलीवुड के अलावा राजनीतिक सहित तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.राधिका मर्चेंट के अरंगेत्रम सेरेमनी की देखें खास तस्वीरें,
यह भी पढ़ें
अपने पोते के साथ मुकेश अंबानी

Photo- NDTV
पत्नी श्लोका और दादी कोकिला के साथ आकाश अंबानी

Photo- NDTV
मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी

Photo- NDTV
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में स्टालिश अंदाज में दिखे सलमान खान

Photo- NDTV

Photo- NDTV
अभिनेत्री सागरिका घाटगे क्रिकेटर पति जाहीर खान के साथ अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू की अरंगेत्रम सेरेमनी में पहुंचीं.

Photo- NDTV
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी भी नजर आए.
