कैटरीना-आलिया ने यूं मनाई अपनी पहली होली
नई दिल्ली :
होली के त्योहार की हर जगह धूम है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई होली के रंग में रंग हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर एक-एक करके होली के पोस्ट शेयर कर रहे हैं. सोहा अली खान, करीना कपूर, सलमान खान जैसे सितारों ने होली के खास मौके पर वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. जहां करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान और बेटे जेह के साथ होली खेलने की तस्वीरें साझा कीं, वहीं उनकी ननद सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया के साथ होली सेलिब्रेट करती नजर आईं. चलिए देखते हैं कि बी-टाउन सेलेब्स अपनी होली किस तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने एक बेहद ही कलरफुल पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी हैं. एक कलरफुल छाते के साथ अपनी फोटो शेयर कर आलिया ने लिखा है, “#rockerranikkipremkahani के सेट से डायरेक्ट रिपोर्टिंग करने वाली रंगीली रानी की ओर से हैप्पी होली”.
वहीं करिश्मा कपूर ने अपनी घर की बालकनी में रंगों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में करिश्मा रंगों से रंगी नजर आ रही हैं.
बात करें सलमान खान की तो उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर सभी को होली की बधाई दी है.
इसके बाद बारी आती है कैटरीना कैफ की. होली के मौके पर कैट ने पति विक्की कौशल के साथ होली मनाते हुए अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस की बहन इसाबेल कैफ और विक्की के मम्मी-पापा भी नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक वीडियो साझा कर अपने फैन्स को ‘हैप्पी होली’ कहा है.
Featured Video Of The Day
75 महिला बाइकर, इंडिया गेट से 16 दिन में पहुंचेंगी जगदलपुर; 84वें ‘सीआरपीएफ डे’ में लेंगी हिस्सा