स्वरा भास्कर की शादी का कार्ड आया सामने
नई दिल्ली:
बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज करके फैंस को चौंका दिया था. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं. लेकिन अब खबरें हैं कि कपल होली के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने वाला है. इतना ही नहीं इस शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, जो स्वरा भास्कर की कोर्ट में शादी की ही तरह खास है. इसके साथ एक स्पेशल मैसेज भी लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
खबरों के मुताबिक, स्वरा और फहद की शादी की रस्में अगले हफ्ते दिल्ली में रस्में शुरू होंगी. वहीं परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में दो दिन का कार्यक्रम 15-16 मार्च को होगा. वहीं पारंपरिक अंदाज में शादी स्वरा के नाना-नानी के घर होगी, जो कि बेहद खास होने वाला है. इतना ही नहीं ई टाइम्स के मुताबिक, होली के बाद 11 मार्च को उनकी प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो जाएंगी.
सामने आया वेडिंग कार्ड
शादी की डेट के अलावा वेडिंग कार्ड भी सामने आ गया है, जिसमें कपल के साथ उनकी बिल्ली को खिड़की से धर्मनिरपेक्षता पर नारा लगाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. वहीं एक हिस्से में शाहरुख खान की डीडीएलजे का थियेटर चलता हुआ दिख रहा है.
इसके अलावा कार्ड में एक खास मैसेज लिखा है कि ”कभी कभी हम किसी खास चीज को दूर दूर तक ढूंढते रहते हैं. लेकिन वह आपके पास ही होती है. हम प्यार को ढूंढ रहे थे पर दोस्ती पहले मिल गई. यह ए विरोध से शुरु हुआ, जो राजनीतिक घटना के साथ बढ़ता चला गया. अंधेरे के समय में हमने साथ उजाला पाया. और एक दूसरे को अलग नजरिए से देखने लग गए. हमने नफरत के समय में प्यार पाया. हां इसमें चिंता, अनिश्चितता और डर भी था. लेकिन विश्वास और उम्मीद भी है. हमसे जुड़े और खुशियों को बांटे क्योंकि हम उस पागलपन का जश्न मना रहे हैं, जो बसंत मार्च 2023 में दिल्ली में है. जरुर आएं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के इस कार्ड को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.”
Featured Video Of The Day
On Camera: महाराष्ट्र में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद सड़क पर दिखा ये मंजर