‘गदर 2’ की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिला बैलगाड़ी वाला, देख बोला- ‘आप सनी देओल जैसे लगते हैं’, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

0
31
‘गदर 2’ की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिला बैलगाड़ी वाला, देख बोला- ‘आप सनी देओल जैसे लगते हैं’, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन


‘गदर 2’ की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिला बैलगाड़ी वाला

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह इस फिल्म की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म गदर 2 की शूटिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में चल रही है. इस दौरान सनी देओल का एक फैन उन्हें देखकर हैरान हो गया. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन का वीडियो और तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सनी देओल से मिलकर हैरान होता नजर आ रहा है. सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट फैन के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स बैलगाड़ी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे देखकर सनी देओल उसको रोक देते हैं. वह बहुत ध्यान से अभिनेता को देख रहा होता है. फिर सनी देओल बैलगाड़ी वाले से हाथ मिलाकर हाल-चाल पूछते हैं. इसके बाद वह शख्स उनसे कहता है, ‘आप सनी देओल जैसे लगते हैं.’ इसके बाद सनी देओल हंसने लगते हैं और कहते हैं कि वह वही हैं.

इस पर शख्स हैरान होते हुए कहता है, ‘अरे बाप रे! आवाज भी वही. मैं तो बोल रहा हूं वही. देखते रहते हैं. आपका वीडियो हम देखते हैं. आपके पिताजी के वीडियो भी देखते हैं मोबाइल में.’ सोशल मीडिया पर सनी देओल और उनके इस फैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म गदर 2 इस साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Featured Video Of The Day

प्रगति मैदान में संपन्न हुआ विश्व पुस्तक मेला, आखिरी दिन बड़ी संख्या में पहुंचे लोग



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here