गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर लगी आग
नई दिल्ली:
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की चर्चा फैंस के बीच लगातार होती रहती है. जहां फैंस को विराट और सई की जोड़ी काफी पसंद आती है तो वहीं पाखी के किरदार को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ता है. हालांकि अभी सीरियल किसी अपकमिंग ट्रैक नहीं बल्कि शो के सेट पर आग लगने की खबर के चलते सुर्खियों में आ गया है. वहीं सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई है, जिससे फैंस को अपने फेवरेट किरदारों की चिंता हो गई है. हालांकि सेट पर कोई भी हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें
ANI के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि आग स्टूडियो सेट पर बिजली के तारों और बांस और तिरपाल शीट और लकड़ी के सामान के पर ही पहुंची है. हालांकि आग की चपेट में आसपास के सूखे पेड़ और झाड़ियां भी आ गई हैं. वहीं अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इस बारे में बात करते हुए प्रोडक्शन कंपनी कॉकरो एंटरटेनमेंट शैका फिल्म्स के प्रवक्ता ने कहा, “आज दोपहर ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सेट पर आग लग गई. हमारे सभी कर्मचारी, कलाकार, ठेकेदार और साइट पर मौजूद अन्य साथी सुरक्षित हैं. हम घटना का कारण और कितना नुकसान हुआ है इसका पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं और जबकि हमारी तत्काल प्राथमिकता सेट पर मौजूद सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है, हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम करेंगे कि हम अपने दर्शकों को मनोरंजन में निरंतरता प्रदान करें.”
इसके अलावा सीरियल के सेट से आग लगने के बाद का हाल भी फैंस के सामने आ गया है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सेट पर लगी भयंकर आग फैंस को डरा रहा है. हालांकि सीरियल के स्टार्स यानी नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को अपनी सलामत होने की जानकारी दी है.
Featured Video Of The Day
H3N2 vs Covid-19: जानलेवा हुआ H3N2 Virus, किसे है ज्यादा खतरा, लक्षण, बचाव और इलाज, Telephonic with Pulmonologist