न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 16 Jun 2022 07:53 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार से गुरुवार को बड़ी खबर आई। बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल दरवाजा जीता बाबू रोड में भाजपा नेता अरुण यादव ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद भाजपा नेता ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अरुण यादव ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी इस बार मेयर बनने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थी।
भाजपा नेता की उम्र 40 और उनकी पत्नी की आयु 35 साल बताई जा रही है। घटना के बाद दंपती के शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक कट्टा समेत जिंदा कारतूस बरामद किया है। घटना के पीछे फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।