यह था सतीश कौशिश का आखिरी ट्वीट, खुशियों, रंगों और दोस्तों से घिरे नजर आए थे मिस्टर इंडिया के कैलेंडर

0
5
यह था सतीश कौशिश का आखिरी ट्वीट, खुशियों, रंगों और दोस्तों से घिरे नजर आए थे मिस्टर इंडिया के कैलेंडर


सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट

नई दिल्ली:

जाने माने अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) का इस तरह अचानक चले जाना पूरे बॉलीवुड के साथ साथ देश भर को झकझोर रहा है. ऐसे मस्तमौला इंसान को लोग हमेशा याद रखेंगे. बता दें कि जावेद अख्तर के घर होली की पार्टी अटैंड करने के बाद सतीश कौशिक दिल्ली चले गए थे और वहीं हार्ट अटैक से उनका निधन  हो गया है. इस बीच उनका आखिरी ट्वीट (Satish Kaushik Last Tweet) वायरल हो रहा है जिसमें वो जावेद अख्तर के घर पर होली पार्टी में जिंदादिल अंदाज के साथ दिख रहे हैं. इस आखिरी ट्वीट को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है कि कैसे उत्साह से लबरेज एक जीवन इस तरह एकदम से अलविदा कह सकता है. 

यह भी पढ़ें

 

फिल्मी हो या असल जिंदगी सतीश कौशिक की जिंदादिली और खुशमिजाज अंदाज किसी का भी दिल जीत लेता था. उनके चेहरे पर बिल्कुल बच्चों जैसी मुस्कुराहट किसी रोते हुए शख्स को भी हंसा देती थी. आज वही चहेता अभिनेता हमारे बीच से हमेशा के लिए दूर चला गया है. सतीश कौशिक का अचानक यूं चले जाना सब को स्तब्ध कर रहा है. एक तरफ सतीश कौशिक के निधन की खबर लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है तो दूसरी तरफ रंगों के रंग में नजर आ रहे सतीश कौशिक का ये  आखिरी ट्वीट लोगों की आंखें नम कर रहा है. इस ट्वीट में सतीश कौशिक ने  कई सितारों के साथ होली खेलते हुए फोटोज पोस्ट की हैं औऱ लिखा है कि कलरफुल होली फन, इस मौके पर नवविवाहित अली फजल और ऋचा चड्डा से भी मुलाकात हुई. इसके साथ ही सतीश कौशिक ने सभी को होली की मुबारकबाद भी दी है. 

इन फोटो में सतीश कौशिक अली फजल, रिचा चड्ढा, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी भी दिख रहे हैं. सभी रंगों में नहाए हैं और सभी के चेहरे पर खुशी दिख रही है. इस ट्वीट पर उनके फैंस और तमाम तरह के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भगवान करे कि जो उनके चेहरे पर दिखने वाली मुस्कुराहट जो यहां दिख रही है, हमेशा कायम रहे. एक यूजर ने लिखा है कि हमेशा सबको हंसाते रहे और हंसते खेलते ही चले गए सतीश जी.

Featured Video Of The Day

H3N2 इन्फ्लुएन्ज़ा : इस नए वायरस से जुड़े सभी सवाल, और उनके जवाब



S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here