यात्रीगण ध्यान दें: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ी, अब दो जुलाई तक चलेगी

0
27
यात्रीगण ध्यान दें: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ी, अब दो जुलाई तक चलेगी



सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की है। यह गाड़ी रानी कमलापति (भोपाल) और अगरतला के बीच चलाई जा रही है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से अगरतला के लिए 29 जून 2023 तक और अगरतला से रानी कमलापति के लिए दो जुलाई 2023 तक चलाई जाएगी।

गौरतलब है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-बक्सर-आरा-दानापुर- पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-बेगूसराय-खगड़िया-नौगछिया-कटिहार के रास्ते रानी कमलापति और अगरतला के बीच गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति- अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को तथा रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को खुलती है। इस गाड़ी का ठहराव, कोच संयोजन पहले की तरह ही रहेगा।

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को 15.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.55 बजे अगरतला पहुंचती है। इसी तरह वापसी में, गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार की ओर से मुहैया कराई गई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here