सुन लो सरकार! आप शराबबंदी किए हैं…इधर लोग शराब पीने के लिए मारपीट कर बैठे, कई लोग घायल

0
13
सुन लो सरकार! आप शराबबंदी किए हैं…इधर लोग शराब पीने के लिए मारपीट कर बैठे, कई लोग घायल



अस्पताल में भर्ती लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खगड़िया जिले में महेशखूंट थाना एरिया के टेमहा बन्नी घाट पर दो पक्षों के बीच गुरुवार को मारपीट में कई लोग लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के टेमहा निवासी बिजो पासवान, विभीषण पासवान, गौरव कुमार, बबलू पासवान, मुकेश पासवान, गौतम पासवान, अमन कुमार, सुनील कुमार, नीतीश कुमार और वकील पासवान ने थानाध्यक्ष को एक संयुक्त आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हम लोग गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर गए थे। गंगा घाट पर स्थित शिव मंदिर में कुछ लोगों के द्वारा शराब पीने से मना करने पर इन लोगों ने बताया कि तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो। इस बीच गंगा स्नान कर लौटने के क्रम में लोगों के साथ बिंदु टोली निवासी दयानंद महतो, रंजीत, महादेव, दीपक महतो, धर्मेंद्र कुमार और गोविंद कुमार ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। नतीजतन आधे दर्जन से अधिक एक पक्ष के लोग घायल हो गए।

इधर, दूसरे पक्ष की ओर से बिंद टोली निवासी दयानंद महतो ने आवेदन देकर बताया कि मारपीट में भूखनी देवी, सुलोचना देवी, रोहित कुमार, गोविंद महतो, दयानंद महतो, रूबी देवी, छोटेलाल और बसंती देवी भी घायल हो गईं। घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार के द्वारा महेशखूंट थानाध्यक्ष को दी गई। घटना की सूचना पर महेशखूंट थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा। 

घटना की पुष्टि करते हुए महेशखूंट थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्जकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन देने की प्रक्रिया अपनाई गई।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here