बक्सर में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन: DM ने निर्वाचन पदाधिकारी को दिया दिशा निर्देश, 2 चरणों में होगा चुनाव – Buxar News

बक्सर में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन: DM ने निर्वाचन पदाधिकारी को दिया दिशा निर्देश, 2 चरणों में होगा चुनाव – Buxar News


बक्सर जिला प्रशासन पैक्स चुनाव के नामांकन से लेकर वोट गिनती करने तक की तैयारी में जुट गई। जिसको लेकर शनिवार की शाम तक जिला समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। बक्सर जिला में पैक्स चुनाव पहले चरण और तीसरे चरण में होने वाल

.

पहले चरण के लिए नामांकन 11 नवंबर को तो तीसरे चरण का नामांकन 16 नवंबर को है। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल सभी निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी देते हुए बताया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 दो चरणों में सम्पन्न होगा।

पैक्स चुनाव के नामांकन से लेकर वोट गिनती की जानकारी।

प्रथम चरण में प्रखंड राजपुर, चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई और चक्की में। वहीं, तीसरा चरण में बक्सर, इटाढी, डुमरांव, केसठ और नावानगर में निर्वाचन निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए नामांकन 11 नवंबर से 13 नवंबर और तीसरा चरण के लिए दिनांक 16 नवंबर से 18 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है।

उसके बाद प्रथम चरण के लिए संवीक्षा 14 नवंबर से 16 नवंबर और तीसरा चरण के लिए 19 नवंबर से 20 नवंबर तक निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी और प्रतीक आवंटन दिनांक 19 नवंबर और तीसरा चरण के लिए 22 नवंबर निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए मतदान 26 नवंबर को और तीसरा चरण के लिए मतदान 29 नवम्बर को निर्धारित है। मतगणना के लिए मतदान के तुरंत बाद या अगले दिन सुबह 08:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

निदेशक डीआरडीए द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन के लिए प्रपत्र ई2 में पदवार नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। जिसके साथ शपथ पत्र, अभ्यर्थी का बायोडाटा एवं मतदाता होने की घोषणा संलग्न किया जाएगा। प्रपत्र ई 3 में नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। प्रपत्र ई 4 में अभ्यर्थी का वापस ली जाने की सूचना दी जाएगी।

प्रपत्र ई 5 में अभ्यर्थी का वापस लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। प्रपत्र ई 6 में विभिन्न सहकारी और स्वावलंबी सहकारी समितियों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इसी प्रकार सभी प्रपत्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।



Source

Leave a Reply