10 फुट लंबा, 12KG वजन वाले अजगर का रेस्क्यू: किशनगंज में वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया, गांव की झाड़ी में छिपा था – Kishanganj (Bihar) News

10 फुट लंबा, 12KG वजन वाले अजगर का रेस्क्यू: किशनगंज में वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया, गांव की झाड़ी में छिपा था – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में 10 फीट लंबे अजगर सांप को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामला ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के बंदरझुला पंचायत के वार्ड नंबर-2 का है। जहां शनिवार को गांव की झाड़ी में 12 किलो वजन वाला एक अजगर सांप मिला।

.

अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू की। अजगर को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ सुरक्षित लेकर चली गई। जिससे बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

सांप का रेस्क्यू किया गया है।

अजगर को सुरक्षित वन में रिलीज कर दिया जाएगा

वन परिसर पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर अजगर को रेस्क्यू किया गया। अजगर की कुल लंबाई लगभग 10 फीट है। उसकी वजन करीब 12 किलो मापी गई है। अजगर को सुरक्षित वन में रिलीज कर दिया जाएगा।



Source

Leave a Reply