दरभंगा में 22 और 23 नवंबर को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में बिहार कौशल विकास मिशन के “संकल्प” योजना अंतर्गत प्रमण्डल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा।
.
दरभंगा प्रमंडल के नियोजन उपनिदेशक आशीष आनंद ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यालय प्रकोष्ठ में विभागीय बैठक की गई।
मेले का उद्देश्य मुख्यत: जो बच्चे कम पढ़े लिखे हैं या जिनको कोई विशेष कौशल नहीं है, वैसे युवकों को इस मेले में रोजगार मिल सकता है। विभिन्न नियोजकों की ओर से लगभग 2000 रिक्तियां दी गई है। मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिला कौशल प्रबंधक को कुशल युवा कार्यकम केन्द्रों के युवाओं के बीच जानकारी देने का निर्देश दिया गया। उपनिदेशक ने बताया कि मेले का उद्घाटन बिहार सरकार श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में नीतीश कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा, मृणाल कुमार वौधरी नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, निशांत रंजन, नियोजन पदाधिकारी साथ-साथ जिला कौशल विशेषज्ञ और जिला कौशल प्रबंधक ने भाग लिया। उपनिदेशक ने बताया कि मेले में तकरीबन 36 नियोजक के साथ-साथ 08 विभागीय स्टॉल भी होंगे।