बिहार को पटना में पहला एम्स अटल जी ने तो दूसरा दरभंगा में मोदी जी ने दे दिया : नीतीश – Patna News

बिहार को पटना में पहला एम्स अटल जी ने तो दूसरा दरभंगा में मोदी जी ने दे दिया : नीतीश – Patna News


प्रधानमंत्री ने 1264 करोड़ को लागत से दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया। 187 एकड़ में बनने वाले 750 बेड के अस्पताल में 182 इकाइयां व छात्रावास की क्षमता 1284 होगी। दरभंगा बाईपास नई रेल लाइन का लोकार्पण किया। 9.48 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना की लागत 389

.

दरभंगा में प्रधानमंत्री को एक्जीबिशन गैलरी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह। साथ में हैं अन्य अिधकारी।

479.4 करोड़ की लागत से कटोरिया, लखपुरा बांका और पंजवारा बाईपास निर्माण, 226.2 करोड़ की लागत से हाजीपुर महनार एनएच, 110.4 करोड़ की लागत से टू लेन सरवन चकाई एनएच का शिलान्यास किया। वहीं 96.8 करोड़ की लागत से कटिहार प्राणपुर लाभा टू लेन एनएच, 63.4 करोड़ की लागत से पहाड़पुर बोधगया दुमुहान एनएच 120 का चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

जबकि 1453 करोड़ की लागत से गलगलिया से बहादुरगंज एनएच, 146.5 करोड़ की लागत से बिदुपुर आरओबी निर्माण, 1439 करोड़ बहादुरगंज अररिया एनएच का निर्माण, 66.2 करोड़ की लागत से सेमरिया आरओबी निर्माण कार्य, एनएच 33 पर 19.8 करोड़ की लागत से बंधुगंज पुल निर्माण का लोकार्पण किया। दूसरी ओर रैक मंत्रालय की परियोजना सोन नगर बाईपास से रेल लाइन जिसकी लागत 224 करोड़ है उसका शिलान्यास किया गया। जबकि 523 करोड़ की लागत से झंझारपुर लौकहा बाजार गेज परिवर्तन का लोकार्पण हुआ। पीएम ने जन औषधि केंद्र, हरिनगर भैरोगंज रेल लाइन डबलिंग, कुमारबाग चनपटिया साठी रेल लाइन डबलिंग, कुरौता पतनोर मनकठा सतह त्रिकोण परियोजना, बख्तियारपुर फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया।

पीएम ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की परियोजना सुपर स्पेशलिटी बिटुमेन उत्पादन इकाई परियोजना का शिलान्यास किया। दरभंगा , मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर में वायु प्रदूषण घटाने और प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्त्वकांक्षी योजना सिटी गैस वितरण परियोजना का भी शिलान्यास किया।

अब बिहार में दो एम्स, पीएम को धन्यवाद : मंगल पांडे

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मैथिली में पीएम का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पहले पूरे देश में दो एम्स था अब बिहार में ही दो एम्स हो गया। इसके लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मिथिला पेंटिंग भेंटकर मखाना की माला से सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मधुबनी सांसद डॉ अशोक यादव, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, नीरज बबलू, संजय जायसवाल, रामनाथ ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक विनय चौधरी, डॉ मुरारी मोहन झा, राजेश कुमार सिंह, हरिभूषण ठाकुर बचौल, सवर्ण सिंह, जीवेश कुमार, मिश्रीलाल यादव, रामसूरत राय आदि मौजूद थे।

दरभंगा एम्स का शिलान्यास करते पीएम मोदी। साथ में हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय व अन्य गण्यमान्य लोग।

25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, लोकार्पण एवं शुभारंभ हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दरभंगा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास, 1700 करोड़ में बनने वाले अस्पताल को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा के शोभन एकमी बाईपास में एम्स के निर्माण कार्य के शिलान्यास किया। साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। नीतीश ने कहा कि 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पटना में एम्स निर्माण का निर्णय लिया गया था। उसके बाद दूसरी बार 2015 में बिहार को एक और एम्स मिला। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर हमने कहा था कि दूसरा एम्स निश्चित रूप से दरभंगा वाले एरिया में होना चाहिए। 2019 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी कहा कि आप जल्दी से इसको बनवाइये। दरभंगा का जो अस्पताल है उसी को एम्स के रूप में स्वीकार कर लीजिए, लेकिन बाद में उसमें कई तरह की दिक्कत हो रही थी। इसलिए तय हो गया कि एम्स यहां बनेगा। डीएम आदि अधिकारी ने इसी जगह को चिह्नित कर रिपोर्ट दिया तब हमने आकर जगह को देखा। सीएम ने अपने संबोधन के अंत मे लोगों से हाथ उठाकर पीएम का अभिनंदन करने का आग्रह किया। सीएम अपने संबोधन के बाद जब लौटने लगे तो उन्होंने पीएम के पैर छूने की कोशिश की हालांकि पीएम ने उनको रोकते हुए बगल की कुर्सी पर बैठा लिया।



Source

Leave a Reply