Begusarai: पति शराब बेचने के मामले में गया जेल, पत्नी ने आवेश में आकर फंदे से लटक कर जान दी

0
32
Begusarai: पति शराब बेचने के मामले में गया जेल, पत्नी ने आवेश में आकर फंदे से लटक कर जान दी



मामले की तफ्तीश करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेगूसराय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पति के जेल जाने से आवेश में आकर पत्नी ने फंदे लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं, परिजन गहरे दुख में हैं। मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के शेखा टोला गांव का है। मृतक महिला की पहचान शेखा टोला गांव के रहने वाले बालेसर सदा की पत्नी बनारसी देवी के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि पिछले 20 दिन पहले पुलिस ने शराब बेचने के मामले में बालेसर सदा को पकड़ कर जेल भेज दिया। पति के जेल जाने के बाद से महिला लगातार परेशान थी। उन्होंने बताया कि पति के जेल जाने के बाद पत्नी ने आवेश में आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस घटना की जानकारी परिजनों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। छौड़ाही थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस सारे एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here