Bhagalpur: मौत के बाद लोगों को डराऊंगा, क्रिकेटर ने सुसाइड से पहले किया था पोस्ट, अब हो रहा वायरल

0
23
Bhagalpur: मौत के बाद लोगों को डराऊंगा, क्रिकेटर ने सुसाइड से पहले किया था पोस्ट, अब हो रहा वायरल



आत्महत्या करने वाले क्रिकेटर का फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के भागलपुर में आत्महत्या के बाद एक युवक का सोशल मीडिया पर पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, जोगसर थाना क्षेत्र में आकाश आनंद (17) ने बीते गुरुवार को गले में फंदा डालकर अपने ही घर में खुदकुशी कर ली थी। आकाश राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बिहारी शाह दुर्गा स्थान का रहने वाला था। आकाश पेशे से क्रिकेटर था और वह अंडर 19 क्रिकेट खेल रहा था।

कमरे में फंदे से लटका मिला था क्रिकेटर

जानकारी के मुताबिक, मृतक आकाश को शुक्रवार की सुबह उसे क्रिकेट खेलने के लिए बोकारो जाना था। जबकि सुबह उसका मां उसके कमरे का दरवाजा खोला तो उसे फंदे से लटका हुआ पाया। आकाश के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।

आत्महत्या से पहले फेसबुक पर किया था पोस्ट

हालांकि उसकी मौत के बाद परिजनों ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट को देखा तो उसमें आकाश ने आत्महत्या करने से पहले पोस्ट किया था। उसकी पोस्ट के मुताबिक, ‘मेरा मरने के बाद लोगों को डराने का पूरा इरादा है। मेरे पास एक सूची है।’ परिजनों की मानें तो आकाश बहुत ही सभ्य प्रवृत्ति और मेहनतकश लड़का था। वह पढ़ाई के अलावा क्रिकेट में भी काफी अव्वल दर्जे का था।

अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

आकाश की आत्महत्या का कारण परिजनों के समझ के परे है, जबकि पुलिस 48 घंटे बीत जाने के बाद भी इस रहस्यमय मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझा पाई है।

फेसबुक पोस्ट पर अंग्रेजी में साफ तौर पर लिखा है कि आई फुल्ली इंटेंड टू हॉन्ट पीपल व्हेन आई डाई। आई हैव अ लिस्ट। बता दें कि आकाश ने क्राइस्ट चर्च स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी। वहीं, आकाश का अंतिम संस्कार भी अब तक नहीं हो पाया है और सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट से परिजन भी काफी सहमे हुए हैं।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here