Bhagalpur: शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही शराब, थाने का घेराव कर जताया विरोध, दरोगा पर लगाए आरोप

0
13
Bhagalpur: शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही शराब, थाने का घेराव कर जताया विरोध, दरोगा पर लगाए आरोप



प्रदर्शन कर रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भागलपुर में विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र के परबत्ती मुहल्ले में लोगों ने शराब करोबार को पूर्ण रूप से बंद कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अक्रोशित लोगों ने स्थानीय थाने का घेराव कर वहां के दरोगा शिवनंदन सहनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रर्दशन कर रहे मोहल्लेवासियों ने बताया, शराब बंदी के बावजूद शराब का करोबार धड़ल्ले से जारी है। इसकी सूचना कई बार स्थानीय पुलिस को देने के बावजूद पुलिस पासीटोला के शराब करोबारी अजय चौधरी को गिरफ्तार नहीं करती है।

लोगों ने बताया, बीते दिन होली त्योहार में अजय चौधरी लोगों को शराब मुहैया करा रहा था, जिससे अक्रोशित मुहल्ले के लोगों से उसकी कहासुनी भी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग इस संदर्भ में कई बार कारोबारी अजय को शराब की खरीद बिक्री करने के लिए मना कर चुके हैं। लेकिन अजय पर प्रशासन का संरक्षण होने के कारण उसे किसी प्रकार का कोई भय नहीं है।

gfhd 6409c0400680e

शराब पीने से एक युवक की हुई थी मौत…

बीते साल होली में जहरीली शराब के प्रकोप से परबत्ती के एक युवक की शराब पीने से मौत हुई थी, जिसके बाद वहां के लोगों ने शराब के करोबार को पूर्ण बाधित करने का निर्णय लिया। हालांकि, कल फिर शराब की बिक्री को लेकर मना करने के बावजूद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारियों ने एक पक्ष को बुरी तरह से पीट डाला था।

capture 6409c02f2dbaa

वहीं, मामले की शिकायत लेकर जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो उन्हें टालमटोल कर भेज दिया गया और कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद आज पीड़ित पक्षों ने परबत्ती के पास सड़क को जामकर जमकर प्रदर्शन किया और कारोबारी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस पर लगाया आरोप…

मुहल्लेवासियों ने कहा कि पुलिस गिरफ्तारी के नाम पर खानापूर्ति करती है और कारोबारी को जेल भेजने की बजाय पैसे लेकर छोड़ देती है। बदले में कारोबारी अपनी गलत कमाई का हिस्सा देकर आसानी से छूट जाते हैं और वापस नशीली चीज का धंधा करते हैं। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शराब कारोबारी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान परबत्ती समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here