बच्चियों का इलाज करते हुए चिकित्सक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मध्याह्न भोजन का खाना खाने से छोटे-छोटे बच्चों के बिकार होने लगे। कई बच्चों को अचानक पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद स्कूल प्रसाशन की पहल पर बच्चे ठीक हुए। लेकिन दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पूरी घटना आरा में कोइलवर प्रखंड के हिंदी कन्या प्राथमिक विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि कोइलवर वार्ड-10 में स्थित हिंदी कन्या मध्य विद्यालय में एनजीओ के द्वारा लाए गए खाने में छिपकली निकली, जिसको खाने के बाद दो छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। दोनों को कोइलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बच्चियों के परिजन भी पहुंचे।
बीमार दोनों छात्रा कोइलवर नगर पंचायत में वार्ड नंबर-10 के राजदेव राय के पुत्री निशा कुमारी और दूसरी छात्रा सत्येंद्र कुमार राय के पुत्री मुस्कान कुमारी हैं। परिजन ने बताया, एनजीओ के द्वारा खाना लाया गया था, उसी में छिपकली गिरा हुआ देखा गया है। वहीं, खाना बच्चों को खिलाया गया था, जिसमें दो बच्चियों के खाना खाते ही पेट में दर्द शुरू हुआ तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे ले जाकर इलाज कराया गया।
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि छिपकली गिरने की बात सामने आई है। इसके लिए दो सदस्यों की टीम का गठन कर मेरे द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही ये भी स्प्ष्ट हो पाएगा कि छिपकली कब और कैसे खाने में गिरी।