Bihar : अब पटना के बेउर में भीषण आग से मची अफरातफरी, प्लास्टिक पाइप गोदाम राख

0
22
Bihar : अब पटना के बेउर में भीषण आग से मची अफरातफरी, प्लास्टिक पाइप गोदाम राख



बेउर के पाइप गोदाम में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में शनिवार की दोपहर अचानक एक प्लास्टिक के पाइप गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गईं और पूरे प्लास्टिक गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने पर लगभग 8 से 10 अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। वहां ड्यूटी कर एहे गार्ड के अनुसार गोदाम में रखे गए लाखों रुपए के पाइप जलकर नष्ट हो गए हैं।

कैसे लगी आग 

वहां मौजूद गार्ड का कहना है कि कैंपस के बगल में दीवार के दूसरे हिस्से की तरफ से असमाजिक तत्व के लोग गांजा पीकर आग इस कैंपस में फेंक दिए। उस तरफ से घास सुखी हुई थी। ऐसा लगता है कि आग पहले सूखे घास में लगी और फिर प्लास्टिक के पाईप में लग गई। और फिर देखते ही देखते वहां रखे पाईप और फिर कराकर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि धुआं बहुत दूर से ही स्पष्ट रूप से दिख रहा था।

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन को दी सूचना

आग लगते ही आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। जल्दी जल्दी लोग उधर दौड़ पड़े। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बिना अग्निशमन के आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। तब स्थानीय लोगों ने अग्निशमन को कॉल किया और एक के बाद एक करीब आठ से दस अग्निशमन वहां पहुंचा औरतब जाकर उस भीषण आग पर काबू पाया जा सका। चूंकि कंपनी के कोई अधिकारी  वहां मौजूद नहीं थे इसलिए नुकसान कितना हुआ है  यह स्पष्ट नहीं हो पाया।

नुकसान का आंकड़ा नहीं हुआ स्पष्ट 

चूंकि घटना स्थल पर उस समय कंपनी के कोई अधिकारी या कोई कर्मी वहां मौजूद नहीं थे इसलिए नुकसान कितना हुआ है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया। गार्डों ने बताया कि नुकसान तो हुआ है लेकिन मैं बता नहीं सकता कि कितना का नुकसान हुआ है। लेकिन एक सवाल जरुर है कि इतना भीषण आग लगने के बाद भी कंपनी को कोई कर्मी या अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद क्यों नहीं थे। या फिर उस समय वे लोग वहां मौजूद थे लेकिन सामने नहीं आए। 

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here