Bihar: आरा के जदयू एमएलसी के आवास सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

0
61
Bihar: आरा के जदयू एमएलसी के आवास सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी



आरा के जदयू एमएलसी के आवास सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आरा में जदयू एमएलसी राधा चरण साह के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। आरा के बाबू बाजार स्थित उनके आवास सहित कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है जहां इनकम टैक्स के अधिकारी उनके चल और अचल संपत्ति की जांच कर रहे हैं। इनकम टैक्स की टीम एसएसबी जवानों के साथ जदयू एमएलसी के घर पहुंची है जिसके बाद से ही ना तो उनके घर में किसी को घुसने दिया जा रहा है और ना ही किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम राधा चरण साह के बाबू बाजार के पुराने आवास, चौक पर मौजूद प्रतिष्ठान,  महादेवा रोड में भाई की दुकान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, बाईपास में मौजूद रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल स्थित नए आवास, महदेवा में मौजूद ज्ञानस्थली स्कूल स्थित घरों पर छापेमारी कर रही है। राधा चरण साह आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जदयू के एमएलसी हैं। वह इस बार आरा-बक्सर के पंचायत प्रतिनिधियों का दुबारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है….

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here