Bihar : आशियाना-दीघा रोड पर दो दर्जन परिवारों का आशियाना खाक, दो बच्चों की मौत की अफवाह पर उपद्रव, पथराव

0
8
Bihar : आशियाना-दीघा रोड पर दो दर्जन परिवारों का आशियाना खाक, दो बच्चों की मौत की अफवाह पर उपद्रव, पथराव



सिलेंडर फटने से झोपड़ियां बन गईं आग का गोला।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में दीघा-आशियाना रोड पर राजीवनगर थाना से 300 मीटर पहले सड़क किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। करीब एक घंटे के अंदर 20 से 22 झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गईं। इसमें आधा दर्जन से अधिक सिलेंडर ब्लास्ट हुए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आती, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। यह भी कहा जा रहा है कि दो परिवारों के बीच झंझट के बाद किसी ने आग लगा दी। दो बच्चे मिसिंग बताए जा रहे थे, हालांकि बाद में दोनों मिल गए। लेकिन,इससे पहले बच्चों समेत तीन मौतों की अफवाह पर यहां के लोगों ने दीघा-आशियाना रोड पर जमकर उपद्रव किया। एक घंटे तक लोग पथराव करते रहे।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here