Bihar : एक हाथ में पिस्टल, दूसरे में राइफल लेकर धमका रहा पटना के स्कूल का डायरेक्टर; विरोध पर बोला…

0
12
Bihar : एक हाथ में पिस्टल, दूसरे में राइफल लेकर धमका रहा पटना के स्कूल का डायरेक्टर; विरोध पर बोला…



एक हाथ में पिस्टल, दूसरे में राइफल लेकर धमका रहा पटना के स्कूल का डायरेक्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर महिला और बच्ची सहित तीन लोगों से बहस कर रहा है। बताया जाता है कि वह शख्स बिहटा थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय का डायरेक्टर है। उसकी पहचान पीके दर्शन के रूप में की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सादे लिबास में एक शख्स उसका हाथ पकड़ कर लिए जा रहा है, साथ में एक पुलिसकर्मी भी है। ले जाने के क्रम में वह यह कह रहा है कि हाथ छोड़कर ले चलो। बेइज्जत कर रहे हो? मजा आ गया? तुम्हारा थानाप्रभारी खुश हो गया? मजा आ गया थाना प्रभारी को?

तू गलत करेगा तो खुद मरेगा

वहीं दूसरे वीडियो में वह शख्स यह कह रहा है कि मैं क्यूँ मारने वाला होता हूं। तू गलत करेगा तो खुद मरेगा। पिस्टल से घर जाने का इशारा करते हुए वह कहता है कि तुम घर जाओ। वह शख्स नशे में दिख रहा है। वह जिस महिलाओं और एक आदमी से बहस कर रहा उसमें लोग उसे बार बार घर जाने के लिए कह रहे हैं। महिलाएं कह रही हैं कि तुम्हें बात करने की तमीज नहीं है? दोनों एक दूसरे को घर जाने की नसीहत दे रहे हैं। मामला क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पी के दर्शन को हिरासत में ले लिया है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here