स्कूल में इलाजरत बीमार लोग
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
कटिहार में श्राद्ध के भोज में शामिल लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए। मामला कोढा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव की है। सभी बीमार लोगों को गांव के स्कूल में ही मेडिकल कैंप लगाकर इलाज कराया जा रहा है जबकि गंभीर लोगों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बिषहरिया पंचायत के लोग गांव के ही एक श्राद्ध भोज में शामिल हुए थे। भोज खाने के बाद रात से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और सुबह लगभग एक से डेढ़ सौ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर बीमार पड़ गए। आनन फानन में कईयों को अस्पताल भेजा गया।इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत गांव में मेडिकल टीम भेजा और फिर गांव के विद्यालय में ही लोगों का इलाज शुरू हो गया। फिलहाल हालात नियंत्रण में है लेकिन जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।