तेजस्वी यादव ने बताया कि क्यों अचानक तेज हो गई सीबीआई-ईडी की कार्रवाई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बाद निकले तो पूरे अंदाज में बोले। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के लिए कहा- “क्रोनोलॉजी समझना होगा। डायरेक्टर हैं…अमित शाह जी होंगे। डायलॉग राइटर को बदलना होगा इन्हें। ठेंगा मिल रहा इन्हें हमारे पास से! तेजस्वी से लड़ने की औकात भाजपाइयों और RSS को एकदम नहीं है। इसलिए छापे पर छापा।” उन्होंने दिल्ली के ताजा छापों पर बात की और बात-बात में मीडिया को घेरते हुए कहा कि “छापे के नाम पर बीजेपी माइंड के मीडिया वाले अभी खबर चलाएंगे, शेर जैसा दहाड़ेंगे…फिर 10 दिन बाद म्याऊं!”