Bihar :  चंपारण में मां के सामने 16 साल की बेटी अगवा, बाइक सवार अपहर्ताओं ने महिला को गिराया

0
14
Bihar :  चंपारण में मां के सामने 16 साल की बेटी अगवा, बाइक सवार अपहर्ताओं ने महिला को गिराया


विस्तार

पश्चिम चंपारण में अपहरण का एक और केस सामने आया है। यहां 16 साल की नाबालिग लड़की को बाइक सवार तीन युवक उठाकर ले गए। मैनाटांड थाना क्षेत्र में अपहरण के दौरान लड़की की मां को पैर मारकर गिरा दिया गया। आंखों के सामने बेटी को अगवा होते देख मां रोती हुई दौड़ती-भागती घर पहुंची और पति को पूरे वाकये की जानकारी दी। मैनाटांड थाने में अपहृत लड़ी की मां ने आवेदन देकर बच्ची को जल्द अपहरणमुक्त कराने की गुहार लगाई है। मां ने आरोपियों की पहचान बसंतपुर गांव निवासी परवेज आलम, एकबाली ठाकुर और भुटेली गद्दी के रूप में बताई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here