Bihar : तेजस्वी को झूठा बताने के बाद अब PK ने वीडियो जारी कर कहा- देखिए कैसे फैलाई गई तमिलनाडु में हिंसा

0
14
Bihar : तेजस्वी को झूठा बताने के बाद अब PK ने वीडियो जारी कर कहा- देखिए कैसे फैलाई गई तमिलनाडु में हिंसा



प्रशांत किशोर ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी।
– फोटो : Social Media

विस्तार

जन-सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) तमिलनाडु हिंसा पर अफवाह-बनाम-हकीकत की लड़ाई में पूरी ताकत के साथ कूद पड़े हैं। शुक्रवार को ट्वीट के जरिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने दावा किया कि इस वीडियो में वहां की ‘नाम तमिलर काची’ पार्टी के प्रमुख सेंथामिझन सीमान हिंदीभाषियों के खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को भड़का रहे हैं।

तेजस्वी को झूठा कहा था, वीडियो जारी करना था

शुक्रवार को ही बिहार सरकार की चार सदस्यों वाली जांच टीम ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ अप्रिय घटना नहीं होने और वहां का माहौल सौहार्दपूर्ण होने की अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है। इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि तमिलनाडु में बिहारियों या हिंदीभाषियों के साथ कोई हिंसा नहीं हुई है। रिपोर्ट में सारे वीडियो को अफवाह बताया गया है। पीके ने कुछ दिनों पहले ऐसे वीडियो को अफवाह कहने पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी झूठ बोल रहे हैं कि तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कोई खराब माहौल नहीं है। उन्होंने तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर खुलासा करने वाला दो वीडियो जारी करने की बात कही थी। शुक्रवार को उनमें से एक जारी किया।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here