होली खेलते हुए तेज प्रताप यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम सोमवार को किसी चौंकाने वाली कार्रवाई के तहत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर नहीं पहुंची। लंबे समय से केस चल रहा। कभी पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो कभी टीम पहुंच जाती है। सोमवार को टीम पहुंची तो लालू के समर्थकों ने इसे होली के रंग में भंग डालने की भाजपाई साजिश करार दिया। लालू परिवार को ऐसी पूछताछ का पता रहता है, इसलिए तैयारी भी रहती है। वैसे, जिस तरह से राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन हो रहा है और जैसे लालू-पुत्र ने इसे राजनीतिक साजिश बताया, उससे लगता है कि तेज प्रताप यादव की ओर से आयोजित हो रही लट्ठमार होली के पहले सीबीआई की इस कार्रवाई से राजनीतिक रंग गहरा ही होगा।