पटना के हाई स्पीड अटल पथ पर पुलिस बैरिकेड से टकराई बुलेट बाइक, युवक ICU में
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अटल पथ पर पुलिस की बैरिकेटिंग से टकरा कर एक बुलेट सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना दीघा गोलंबर के समीप की है। घटना के समय Being Helper Foundation टीम के शुभम कुमार अपने सहयोगियों के साथ मैरिन ड्राइव की ओर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। घटना होते देख शुभम अपने साथियों के साथ उधर दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। संयोग से उस समय पुलिस की गश्ती टीम भी उधर से गुजर रही थी। घटना देखते ही पुलिस ने तुरंत घायल आलोक कुमार को स्थानीय लोगों और शुभम सिंह के मित्रों के सहयोग से अपनी गाड़ी में लादकर उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। फिलहाल आलोक कुमार की स्थिति गंभीर है।