अमर उजाला
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
पटना में बेखौफ अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी की है। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के संबंध में पत्रकार नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि दो अपराधी हथियार लेकर भारत गैस एजेंसी पर आए। लूट कितने की हुई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।