पटना से लापता नीतीश का शव वैशाली में मिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में तीन दिन से लापता युवक का शव वैशाली जिले के एक खेत से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पटना सिटी के रिकाबगंज मोहल्ला निवासी चंद्रिका साव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। नीतीश कुमार का शव वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड स्थित मल्लिकपुर के खेत से बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि नीतीश के दोस्तों ने ही मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने चेकपोस्ट स्थित स्टेट हाइवे को जाम कर जमकर हंगामा किया।