Bihar : परिवार और करीबियों पर ED की दबिश के बाद लालू बोले- RSS-BJP के खिलाफ वैचारिक लड़ाई, घुटने नहीं टेकूंगा

0
8
Bihar : परिवार और करीबियों पर ED की दबिश के बाद लालू बोले- RSS-BJP के खिलाफ वैचारिक लड़ाई, घुटने नहीं टेकूंगा



लालू यादव की हालत में सुधार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पहले CBI की पूछताछ और अब ED की दबिश के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो ने लिखा, “संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।”

निम्नस्तर पर उतर कर BJP हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? 

इमरजेंसी का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर BJP हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? 

ट्रोलर बोले- जैसा कर्म करोगे वैसा फल देगा भगवान

हालांकि, इस ट्वीट के बाद लालू ट्रोल भी हुए। एक यूजर ने लिखा कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल देगा भगवान, ये है रामचरितमानस का ज्ञान। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक कहावत सुनी थी कि इंसाफ में देर भले हो लेकिन वो होता जरूर है। ED आ CBI को धन्यवाद क्योंकि वह भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही हैं। 2023 में यदि आप जैसे 23 महा भ्रष्ट नेताओं को भी सख्त सजा मिल गई तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ये साल सार्थक हो जाएगा। 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here