न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 25 Jun 2022 05:01 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बक्सर जिले के मकोरियाडीह में अनियंत्रित ट्रक एक मंदिर से जा टकराया। इससे मंदिर की दीवार टूट गई और ट्रक में सवार चालक समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने सभी को राजपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की हालात गंभीर होने के कारण बक्सर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चालक कप वाहन चलाते समय झपकी लग गई और यह दुर्घटना हो गई। ट्रक में मजदूर बैठे थे जो यूपी जा रहे थे। ये घटना शनिवार की है।
बक्सर -कोचस स्टेट हाईवे पर कोचस की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक बक्सर की तरफ आ रहा था जिसमें गया और नवादा के मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी सवार थे। ये सभी यूपी के गाजीपुर जिले के किसी ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए जा रहे थे। ट्रक जैसे ही राजपुर थाना स्थित मकोरियाडीह गांव के पास पहुंची तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित हो मंदिर से जा टकराया।
टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। ट्रक ड्राइवर दिनेश कुमार 32 यूपी निवासी और एक अन्य की हालत होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।