Bihar: बेतिया में रंग-अबीर फेंकने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर हुआ पथराव; एक की मौत, 10 घायल

0
7
Bihar: बेतिया में रंग-अबीर फेंकने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर हुआ पथराव; एक की मौत, 10 घायल



होली खेलने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया में होली खेलने के दौरान बुधवार शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इसमें एक पक्ष के शब्बीर मियां (65) की मौत हो गई है। वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए। इनका इलाज चल रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि शब्बीर की मौत पिटाई से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। घटना मझौलिया प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित शेखटोली गांव की है। 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई। एसडीओ डॉ विनोद कुमार, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मझौलिया थानेदार अभय कुमार ने बताया कि होली खेलने के दौरान विवाद हुआ है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। शब्बीर के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल इलाके में हालात नियंत्रण में है। 

रंग-अबीर फेंकने को लेकर हुआ विवाद

एक पक्ष के लोगों का होली गीत बजाते हुए दूसरे पक्ष के लोग उपासना स्थल के पास से गुजर रहे थे। वहां पर हमलोग खड़े थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग रंग-अबीर फेंकने लगे। इसके बाद विवाद हुआ। दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि हमलोग होली गीत गाते हुए राह से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोग पथराव करने लगे। हमलोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और मारपीट करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ा। मुखिया पति राजू चौधरी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण पत्थरबाजी हुई है। शब्बीर मियां खेत की ओर जा रहे थे। शोरगुल और तेज आवाज होने के कारण की उनकी मौत हो गई। 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here