Bihar : मोबाइल कंपनी का एग्जीक्यूटिव मैनेजर आसनसोल रेलवे स्टेशन से बरामद, पटना जंक्शन से गायब हो गया था

0
22
Bihar : मोबाइल कंपनी का एग्जीक्यूटिव मैनेजर आसनसोल रेलवे स्टेशन से बरामद, पटना जंक्शन से गायब हो गया था



सौरभ सुमन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना जंक्शन से गायब हुए नामचीन मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर सौरभ सुमन को आसनसोल रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में रेल SP के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर सौरभ सुमन को सकुशल बरामद कर लिया है। रेल पुलिस द्वारा सौरभ सुमन के परिजनों को सूचना दे दी गई है। रेल पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

बता दें कि सौरभ सुमन पटना जंक्शन से अचानक गायब हो गया है। उनके मोबाइल से परिवारवालों से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। नहीं देने पर शरीर के सारे अंग निकाल लेने की धमकी दी गई थी। सोमवार को पटना जंक्शन स्थित रेल थाने में परिजनों ने FIR दर्ज करवाई थी।

मामले में सौरभ सुमन खुद संलिप्त था

परिजन इस मामले में अपहरण की आशंका जता रहे थे लेकिन पुलिस की शुरूआती जांच में यह पता चला कि इस मामले में सौरभ सुमन खुद संलिप्त था। उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह भागलपुर की ट्रेन में बैठ रहा है। पुलिस जांच में पाया गया कि उसका अंतिम टावर लोकशन गया जिले का गुरारू इलाका पाया गया। यहां वह होटल लेकर रूका भी था। 

खबर अपडेट हो रही है…

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here