Bihar: युवती ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बोली- अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

0
30
Bihar: युवती ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बोली- अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल



शिक्षक पर यौनशोषण का आरोप
– फोटो : social media

विस्तार

सीतामढ़ी में एक शिक्षक सह डीजे संचालक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। इस संदर्भ में पीड़िता ने सीतामढ़ी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब जान मारने की धमकी दे रहा है।

जानकारी के अनुसार एक 32 युवती पिछले तीन साल से शहर के एक संस्थान में काम करती है। युवती ने बताया कि संस्थान के संचालक नितेश कुमार जिले के बथनाहा प्रखंड में हाई स्कूल के शिक्षक हैं। आरोप है कि यहां काम करने के दौरान फरवरी 2021 में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई। जब इसका विरोध किया तो शादी का झांसा दिया गया। आरोपी ने शारीरिक संबंध का वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि वीडियो के माध्यम से हमेशा ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता है। अब आरोपी उसे न तो संस्थान और न ही घर में रखना चाहता है।

युवती का आरोप है कि अब धमकी दे रहा है कि जितना खर्च कर तुमको भरण पोषण करूंगा, उतने में तुम्हारी हत्या करवा कर लाश गायब कर दूंगा। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी अन्य स्टाफ से टॉर्चर करवाता है। युवती ने डीजे संचालक के साले और स्टाफ को भी आरोपी बनाया है। इतना ही नहीं युवती ने कहा की जब से वह काम कर रही है, उसका आज तक वेतन भी नहीं दिया गया है। महिला ने एसपी को दिए आवेदन में न्याय की गुहार लगाई है। इधर, एसपी हर किशोर राय ने स्थानीय थाना को एफआईआर करने का आदेश दिया है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here