लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या
– फोटो : Social Media
विस्तार
लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकाने पर ED की रेड के बाद राजद सुप्रीमो की बेटी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सिंगापुर में लालू को किडनी देकर उनकी जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्या लगातार ट्वीट् कर चिंता जता रही हैं। पहले लालू और अब तेजस्वी की पत्नी और उनके होने वाले बच्चे को लेकर।
रोहिणी ने लिखा- भाभी को परेशान करने का क्या मतलब?
आप देखें ये लोग कैसे 12 घंटे से तंग कर रहे हैं। इनकी दुश्मनी पापा-भाई से है तो लड़ें उनसे, लेकिन बहनों के 5 छोटे बच्चे हैं। यह 4-8 साल के हैं। बिना खाए-पिये बंद हैं। भाभी भी प्रेग्नेंट हैं। कुछ कॉम्प्लिकेसन के कारण दिल्ली में ही हैं। देखें कैसे सुबह से ही सब को परेशान किए हुए है…। अगर भाभी को या इनके होने वाले बच्चे को कुछ हुआ तो कौन ज़िम्मेदार होगा बताए ये मोदी सरकार और इनके तीन जमाई? अरे शर्म करो और इंसानियत के नाम पे तो बच्चों और प्रेग्नेंट भाभी को तंग ना करो…
इससे पहले लिखा- नीचता की हदें पार करते रहे हैं यह लोग
रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के विरुद्ध CBI ने दो बार साक्ष्य के अभाव में अपनी जांच बंद कर चुकी है। जब भी चुनाव आता है या नया गठबंधन होता है। भाजपाइयों के तीन जमाई घूमने लग जाते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बस इनका एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से लालू परिवार को झुकाना है। चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े ये लोग करेंगे और करते ही हैं। रोहिणी ने आगे कहा कि तेरे हर नापाक इरादे को अपने बुलंद हौसले से धूल में मिलाना जानते हैं। हमलोग लालूवादी हैं।
भाजपा सरकार का हिटलरशाही फरमान है
भाजपा पर निशाना साधते हुए रोहिणी ने लिखा कि भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है। ईमान बेचने का पैगाम है। मगर झुकने को तैयार नहीं है, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है। लालू जी डरना नहीं लड़ना जानते हैं। पिता की तारीफ करते हुए रोहिणी ने लिखा कि आपके जज्बे को सलाम है। आपने गरीबों को अधिकार दिया। सब याद रखा जाएगा। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रोहिणी ने लिखाय कि लालू जी पर जुल्म का, इस क्रूरता और तानाशाही का, झूठे-केस मुकदमों की मार का…सब याद राखा जाएगा।
रागिनी, चंदा और हेमा यादव पर भी पहुंची ED की टीम
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। CBI की पूछताछ खत्म होने के बाद शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू के परिवारवालों के दिल्ली और बिहार स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें लालू की तीन बेटी रागिनी, चंदा और हेमा यादव के घर पर ED की रेड पड़ी है। वहीं लालू प्रसाद के करीबी और राजद के पूर्व विधायक अबु दुजाना के पटना स्थित आवास पर ED की टीम पहुंची।