Bihar : लालू के करीबी RJD के पूर्व MLA अबु दोजाना के घर ED की दबिश, IRCTC घोटाले के तार जुड़े

0
11
Bihar : लालू के करीबी RJD के पूर्व MLA अबु दोजाना के घर ED की दबिश, IRCTC घोटाले के तार जुड़े



अबु दोजना की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक रहे अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी। इधर, पटना के अति व्यस्त डाकबंगला चौराहे के पास एसपी वर्मा रोड स्थित सुकृति कॉम्पलेक्स में भी ईडी की टीम पहुंची हुई है।

राजनीतिक मामला प्रतीत हो रहा

अबु दोजाना राजद अध्यक्ष के कथित मॉल को बनाने के समय भी चर्चा में रहे थे और IRCTC घोटाले में भी लालू प्रसाद के आरोपों की कड़ी में कई तरह से इनका नाम शामिल बताया जाता रहा है। इस मामले अबु दोजना ने कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि किस मामले की ED की टीम छानबीन कर रही है। यह राजनीतिक का मामला प्रतीत हो रहा है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here