लालू प्रसाद पिछले महीने ही रोहिणी के पास से दिल्ली आए हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
“पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी।”- हैं तो यह राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या की ट्वीट के पहले दो वाक्य, लेकिन ऐसी गूंज पूरे बिहार से सुनाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से सोमवार को CBI की पूछताछ पर वैसी प्रतिक्रिया नहीं थी, जैसी किडनी ट्रांसप्लांट करा सिंगापुर से लौटने के बाद दिल्ली में मीसा भारती आवास पर जांच टीम के पहुंचने से हो रही है। राजद नेताओं का साफ कहना है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी हालत पता है तो इस समय इस तरह तनाव देना जानलेवा प्रयास है।
आज तो रोहिणी आचार्या ने दे दी धमकी
पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट कर उनकी जिंदगी बचाने वाली रोहिणी आचार्या के फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोहिणी के सोशल मीडिया अपडेट्स पर सभी की नजर रहती है। मंगलवार को सुबह जब सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा आवास पर लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए पहुंची तो रोहिणी ने लिखा- “पापा को तंग कर रहे हैं, यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं। अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।”