Bihar : 52 कोठरी, 53 द्वार, 7 आंगन…ऐसे अमावां एस्टेट के किले में होली पर पहुंचे विदेशी मेहमान

0
13
Bihar : 52 कोठरी, 53 द्वार, 7 आंगन…ऐसे अमावां एस्टेट के किले में होली पर पहुंचे विदेशी मेहमान



अमावां एस्टेट के किले में होली पर आए विदेशी मेहमान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अमावां एस्टेट के किले से आप सभी वाकिफ तो जरूर होंगे। यह वही एस्टेट है जिनके राजा को इग्लैंड की महारानी ने बहादुर की उपाधि दी। इस होली यह एस्टेट फिर से चर्चा में है। इस बार यहां होली मनाने विदेशी मेहमान आए हैं। मंगलवार से होली समारोह यहां शुरू हो चुका है। विदेशी मेहमान होली के गीतों पर झूमते नजर आएं। वह यहां आकर खूब खुश हैं। 60 देश से आये विदेशी मेहमानों इस किले को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। एक विदेश मेहमान  करीब एक सौ बर्ष पहले बना भवन की कलाकृतियों ने विदेशी मेहमानों का मनमोह लिया। किले की नक्कासी देख लोग भाव-विभोर हो गए। 

ब्रिटेन में बहन की बहुत बड़ी कंपनी है

इधर, विदेशी मेहमानों को अमावां एस्टेट के राजा हरिहर नारायण प्रसाद सिंह के पौत्र, प्रपौत्र व पौत्रवधू ने फूलों की माला व गमछा देकर सम्मानित किया। राजकुमार हर्षेन्द्र ने कहा कि ब्रिटेन में हमारी बहन की बहुत बड़ी कंपनी है। अधिकांश विदेशी मेहमान हमारी बहन की कंपनी के साथ जुड़े हैं। दरअसल, सभी मेहमान बनारस घूमने आए थे। इसके बाद बोधगया आए। इसी बीच हमलोगों के आग्रह पर सभी विदेशी मेहमान अमावां आ गए। उनके आने से रौनक बढ़ गई है। 

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here