बिहार विधानसभा
– फोटो : Bihar
विस्तार
होली की छुट्टियों के बाद सोमवार को विधानसभा का सत्र फिर से शुरू हुआ। आज सातवें दिन की बैठक की शुरुआत ही हंगामे से हुई। आशंका थी कि सीबीआई और ईडी की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार से हो रही पूछताछ को लेकर सत्ताधारी राजद विधायकों का हंगामा होगा, लेकिन बवाल विपक्ष ने शुरू किया। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने उन्हीं मीडिया रिपोर्टोंं के हवाले से तमिलनाडु हिंसा का मामला उठाया और कहा कि सरकार को सदन में इसपर वक्तव्य देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उन्हें पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहते रहे, लेकिन विजय सिन्हा तमिलनाडु केस को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए तेज आवाज में बोलते रहे। इस बीच, भाई वीरेंद्र ने मांग उठाई कि राज्य में सीबीआई-ईडी आदि की जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति का प्रावधान किया जाए।
अपराध के सवाल पर विपक्ष का हंगामा
जो लोग धर्म मानते हैं, वह भी मंदिर से मूर्ति चोरी हो जाती है। ब्रिटेन, अमेरिका में भी अपराध होते हैं। मुख्यमंत्री भी कई बार कह चुके हैं कि हर आदमी ठीक नहीं हो सकता है।….गृह मंत्री के तौर पर मंत्री विजेंद्र यादव ने यह जवाब दिया तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि अपराध पर यह जवाब किसी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
शिक्षा मंत्री करने वाले हैं बजट पेश
विधानसभा में शिक्षा विभाग के बजट में मंजूरी दी जानी है। शिक्षा मंत्री अपने विभाग का बजट पेश करने वाले हैं। इसमें संभावना है कि वर्ष 2023-24 से ही राशि बढ़ाने पर मंजूरी मिलने जाएगी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभुकों के लिए भी आज का दिन खास होने वाला है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि बढ़ाई जाएगी
संभावना यह भी है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि 4 लाख से बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा राज्य के यूनिवर्सिटी में शोध कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से फैलोशिप देने का भी प्रस्ताव है। पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति देने की भी याेजना देने की संभावना है।