खुदागंज थाना क्षेत्र महिला की हत्या
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
पहली वारदात में राजगीर थाना क्षेत्र के दयारामपुर गांव में एक व्यक्ति को एक साल पूर्व चले आ रहे विवाद में बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। उसे नाज़ुक हालात में हायर सेंटर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश मांझी (40) पिता स्व. बासो मांझी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि पूर्व के विवाद में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताक्ष की जा रही है।
विवाद में पत्नी की पीटकर हत्या
वहीं, दूसरा मामला खुदागंज थाना क्षेत्र रसूलीबीघा गांव का है। जहां पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी में पति ने पत्नी को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। खुदागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताक्ष कर जांच कर रही है। मृतका की पहचान सरिता देवी (30) पति अरुण बिंद के रूप में की गई है।