Bihar Crime: बेतिया में छह दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, पिता ने लगाया प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

0
12
Bihar Crime: बेतिया में छह दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, पिता ने लगाया प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप



लापता युवक का शव नहर में मिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया जिले में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। सोमवार दोपहर पुलिस बानुछापर ओपी क्षेत्र के करनमेया-महनागनी गांव के बीच जटहा सरेह के नहर से जूट की बोरी में भरकर फेंके गए शव को बरामद की। शव सड़ी गली स्थिति में मिला। अपराधियों ने पहचान मिटाने के लिए तेजाब से शव जला दिया था।

बता दें कि मृतक की पहचान बानुछापर ओपी क्षेत्र के औरैया शिव टोला निवासी राजेश कुशवाहा के पुत्र सोनू कुमार (19) के रूप में की गई है। शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है। मृतक के पिता ने कपड़े से शव की पहचान की। सोनू विगत एक मार्च की रात से घर से लापता था। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। मामले में स्वजनों ने बानुछापर ओपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनू बीए का छात्र था, मृतक के पिता ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। उसने प्रेम-प्रसंग में बेटे को घर में बुलाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।

मामले में मृतक के पिता ने धर्मेंद्र पूरी, चिंता देवी, रामाशीष पूरी, हिमांशु कुमार और मोहित कुमार सहित 10 व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। उसने बताया कि गांव की लड़की से उसका पुत्र करीब एक साल से प्रेम करता था। प्रेम-प्रसंग में उसे घर बुलाकर हत्या की गई है। स्वजनों ने बताया, छह दिन से सोनू की खोजबीन की जा रही थी। ढूंढते-ढूंढते लोग सोमवार दोपहर नहर की ओर गए तो बोरी में भरकर फेंके गए शव को देखा। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, बानुछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी मो. अलाउद्दीन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों की मांग पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। पुलिस नहर से निकालकर शव कब्जे में ले ली। इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि नहर से बोरी में भरकर फेंके गए शव बरामद किया गया है। राजेश कुशवाहा ने अपने पुत्र सोनू कुमार के रूप में शव की पहचान की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here