Bihar: META, Twitter, YouTube और Gmail को बिहार सरकार ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला

0
14
Bihar: META, Twitter, YouTube और Gmail को बिहार सरकार ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला



बिहार पुलिस ने भेजा सोशल मीडिया साइट्स को नोटिस।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

तमिलनाडु केस में META (Facebook), twitter, YouTube और Gmail को बिहार सरकार ने नोटिस भेजा है। बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और अफवाह वाले वीडियो को 3 महीने तक प्रिजर्व करने को कहा गया है। नोटिस में कहा कि जो भी लिंक आपके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए हैं, उसे आप 3 महीने तक प्रिजर्व करके रखें। पुलिस इसे साक्ष्य के रूप में उपयोग करेगी। यह वीडियो डिलीट न हो ताकि इससे पता चल पाएगा कि इस वीडियो को जानबूझकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वायरल किया गया है। 

3 माह का प्रिजर्वेशन नोटिस जारी

ADG जेएस गंगवार ने बताया कि तमिलनाडु केस की जांच की गई। इसमें पाया गया कि Facebook पर 9 पोस्ट, twitter पर 15 पोस्ट, YouTube पर 15 पोस्ट और Gmail पर 3 पोस्ट मिले हैं। इन सोशल मीडिया साइट्स से पोस्ट को कोई डिलीट नहीं कर पाए, इसके बाद 3 माह का प्रिजर्वेशन नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

30 वीडियो पोस्ट में 4 भ्रामक पाए गए

दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से किए गए जांच में पाया गया कि सोशल मीडियो पर कुछ 30 वीडियो पोस्ट किए गए। इसमें से 4 पोस्ट भ्रामक पाए गए। इसमें एक वीडियो तो ऐसा था कि जिसमें दिखाया गया कि एक युवक की हत्या कर दी गई है। उसे मारकर लटका दिया गया है। जांच में पता चला कि वास्तव में यह सुसाइड की घटना थी और इसे हत्या बताकर लोगों के बीच दहशत फैलाया गया। यह वीडियो तमिलनाडु का ही था और काफी पुराना था। इससे बिहारी मजदूरों से कोई लेना देना नहीं था। इन तरह वीडियो की जांच की गई तो पाया गया कि कुछ लोगों ने इसे अलग-अलग जगह से समाज का महौल खराब करने के लिए पोस्ट किया था। इसमें FIR दर्ज कर एक युवक की गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है। 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here