महिला को ले जाते हुए आरपीएफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया जिले में महानंदा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15484) को खगड़िया प्लेटफार्म संख्या दो पर गुरुवार सुबह आगमन के बाद एक पैसेंजर ट्रेन के बी-6 कोच से अपने पत्नी के साथ प्रेगनेंसी के लास्ट स्टेज में उतरा।
वहीं, ड्यूटी पर तैनात आरक्षी रमेश तिवारी और आरक्षी अर्जुन कुमार ने यात्री को प्रेगनेंसी संबंधी सुविधाएं मुहैया कराया। साथ ही समय परिस्थिति को देखते हुए स्टेशन पर मौजूद सफाईकर्मी रेशमी देवी, जो दाई का भी काम करती हैं। उनको बुलाकर सामान्य रूप से डिलीवरी कराया गया। साथ ही इसकी सूचना अपने ड्यूटी अधिकारी को दी।
सूचना के बाद सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार मौके पर उपस्थित होकर महिला और उसके नवजात बच्चे को प्रथम उपचार के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया। मां और नवजात बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य है। महिला का नाम रूपा कुमारी उम्र 26 साल पति दौलत कुमार निवासी बैजनाथपुर थाना सौर बाजार जिला सहरसा के रहने वाले है।
बता दें कि ये लोग जो गाड़ी संख्या 15484 में बी-6 के बर्थ नंबर 26, 29 पर पीएनआर नंबर 2256788108 पर इटावा से मानसी के लिए यात्रा कर रहे थे। परिस्थिति को देखते हुए खगड़िया रेलवे स्टेशन उतर गए थे। इस सराहनीय कार्य के लिए उस यात्री द्वारा आरपीएफ खगड़िया को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।