Bihar News: खेत में सरसों उखाड़ने गए 12 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

0
12
Bihar News: खेत में सरसों उखाड़ने गए 12 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस



बच्चे की संदिग्ध मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया में संदेहास्पद स्थिति में एक 12 साल के बच्चे की मौत हुई है। पूरा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र में धोकराहा पंचायत के वार्ड नंबर-11 का है। शुक्रवार दोपहर बच्चे की संदेहास्पद स्थिति में परिजनों ने खेत से शव बरामद किया और उसे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया पहुंचे। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर सह मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं, मृतक बच्चे की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा पंचायत के वार्ड नंबर-11 निवासी हरि माधव शर्मा के पुत्र आदर्श कुमार उर्फ अंकित कुमार के रूप में की गई है।

सरसों उखाड़ने गया था खेत में…

बच्चे के पिता हरिमाधव शर्मा ने बताया, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मेरा बेटा आदर्श कुमार उर्फ अंकित कुमार खेत में सरसों उखाड़ने गया हुआ था। दोपहर में गांव के कुछ लोगों द्वारा जानकारी मिला कि मेरा बेटा खेत में गिरा पड़ा है। जब हम वहां पहुंचे तो देखें कि जोताई किए हुए एक खेत में वह बेहोश पड़ा हुआ है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

क्या बोले थानाध्यक्ष…

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बच्चे के दो भाई और एक बहन हैं। जो मृतक का बड़ा भाई है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके पिता हरिमाधव शर्मा खेती-बारी करते हैं। वहीं, इधर इंस्पेक्टर सह मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि विद्युत की चपेट में आने से मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here