न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/नागपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 25 May 2022 01:21 AM IST
सार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद तनवीर मोहम्मद मंजूर है और इसके पास से एक देशी रिवॉल्वर बरामद की गई हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
भागलपुर में 2017 में हुए बम विस्फोट मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है। बम विस्फोट मामले में वांछित एक व्यक्ति को मंगलवार को नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद तनवीर मोहम्मद मंजूर है और इसकी उम्र करीब 32 साल है। वहीं छापेमारी में इसके पास से एक देसी रिवॉल्वर साथ ही दो गोलियां भी बरामद की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि वह पिछले हफ्ते नागपुर आया था और यहां एक महिला के घर में रह रहा था। वह 2017 के भागलपुर बम विस्फोट मामले का आरोपी है और वहां अदालत ले जाने के दौरान फरार हो गया था।