Bihar Politics: रालोद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बिगड़े बोल, जेडीयू को बताया जनाजा दल यूनाइटेड

0
24
Bihar Politics: रालोद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बिगड़े बोल, जेडीयू को बताया जनाजा दल यूनाइटेड



रालोद सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आरएलडी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को भोजपुर में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड नहीं अब जनाजा दल यूनाइटेड हो चुका है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बिहार में हम जहां-जहां जा रहे हैं वहां से जेडीयू का खजाना खाली हो जा रहा है। उनके साथी हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं।

आरएलडी सुप्रीमो और राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक कार्यक्रम में शामिल होने भोजपुर के जगदीशपुर नयकाटोला पहुंचे थे। यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड अब जनाजा दल यूनाइटेड हो चुकी है। इसका श्रेय सिर्फ पार्टी के मुखिया को जाता है। पार्टी के जो मुखिया हैं नीतीश कुमार, उनकी वजह से ही आज उनका पूरा खजाना खाली होकर मेरे साथ जुड़ता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जदयू की गाड़ी बहुत अच्छे से चल रही थी, लेकिन बीच रास्ते में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से गाड़ी की दुर्घटना हो गई।

उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि जनता दल यूनाइटेड का सिर्फ बोर्ड रह चुका है। उसके अंदर का पूरा मटेरियल खाली हो चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है, क्योंकि बिहार का हर एक समाज उनके साथ था जो आरजेडी के विरोधी था। लेकिन आज आरजेडी के साथ जाने की वजह से जनता दल यूनाइटेड का जनाजा निकल रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा आगे बोले कि जब हम नीतीश कुमार को समझाना चाह रहे थे कि जेडीयू कमजोर हो रही है, बिखर रही है। उस समय वे समझे नहीं और बोले कि उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना है जाए। हमने भी उस समय बोल दिया था कि बिना हिस्सा लिए कहीं नहीं जाएंगे। और हिस्सा भी अब ऐसे ले रहे हैं जैसे कि पूरा मेरा ही हो। आरजेडी के विरोधी और नीतीश कुमार से धोखा खाए हर समाज के लोग हमसे जुड़ते जा रहे हैं।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here