मृतक का भतीजा फिरोज अहमद और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान जिले का निवासी युवक छपरा जिले के रसूलपुर में मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। आरोप है कि युवक प्रतिबंधित मांस बेचने आया था। ऐसे में ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। वहीं, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने पिटाई में शामिल सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि नसीब कुरेशी और उसका भतीजा फिरोज अहमद कुरेशी मंगलवार सुबह रसूलपुर (छपरा) थाना से होते हुए जोगिया गांव के जोगिया मस्जिद के रास्ते अपने घर एमएस नगर हसनपुरा गाड़ी से आ रहे थे। तभी जोगिया गांव के सरपंच अपने साथियों के साथ इकट्ठा हो गए। जैसे ही नसीब कुरेशी की गाड़ी वहां पहुंची, लाठी डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया, जिसको इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दोनों गाड़ी से उतरे और भागने लगे
मृतक नसीब कुरेशी एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। फिलहाल, परिवार वालों और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के भतीजे फिरोज अहमद कुरेशी ने बताया, हम लोग छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव होते हुए एमएच नगर हसनपुरा अपने घर जा रहे थे। जोगिया मस्जिद के पास पहुंचे ही थे तो देखा कि सरपंच 10-15 लोगों के साथ था नसीब कुरेशी और फिरोज दोनों गाड़ी से उतरे और भागने लगे। फिरोज तो भागने में सफल रहा, लेकिन नसीब कुरेशी को भीड़ ने पकड़ लिया और इतना पीटा कि पटना अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में सुशील सिंह, रवि शाह और उज्ज्वल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रसूलपुर के जोगिया निवासी तीनों अभियुक्तों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया है