Holi in Bihar : कल धुरखेली के बाद आज बिहार में होली, मगर यहां तो 14 अप्रैल को होलिका दहन करेंगे

0
14
Holi in Bihar : कल धुरखेली के बाद आज बिहार में होली, मगर यहां तो 14 अप्रैल को होलिका दहन करेंगे



होली खेलते गाँव के युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आज हर कोई होली के रंग से रंगा हुआ है लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां आज रंग का एक कतरा भी नहीं दिखता। आलम तो यह है कि इस गाँव में न तो कोई रंग खेलता और न ही किसी के घर के चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाया जाता है। अगर किसी ने ऐसा कुछ करने की हिम्मत की तो समझिये उसके घर में आग लगना तय है। जी हाँ यह है बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज का साजुआ गांव जिसे लोग सती स्थान भी कहते हैं। मुंगेर जिला में पड़ने वाला यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here