पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव कृष्ण बनकर होली खेलते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में मंगलवार को धुरखेली खेलने के बाद बुधवार को लोगों ने होली खेली। धुरखेली, मतलब धूल-मिट्टी की होली। बहुत सारे इलाकों में सोमवार की शाम होलिका जलाई गई थी, लेकिन मंगलवार को भी लोगों ने होलिका दहन किया। बुधवार को खांटी होलियाना माहौल था। सुबह से दोपहर बाद तीन बजे तक। आम से लेकर खास तक। शहर से लेकर देहात तक। कुर्ताफाड़ होली से लट्ठमार होली तक। ‘अमर उजाला’ बिहार और बिहारियों की होली के अंदाज को तस्वीरों के जरिए सामने ला रहा है।